Jaipur: रीट परीक्षा (REET 2021) को देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है.  25 से 27 सितंबर तक की परीक्षा को स्थगित करने के आदेश दिए गए है. यह उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने निर्देश दिए हैं. बता दें कि रीट परीक्षा में लगभग 26 लाख परीक्षार्थियों के बैठने की संभावना है. विद्यार्थियों एवं अभिभावकों की सहूलियत को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोजगार पाने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति युवा का रुझान शुरू से ही है, लेकिन अध्यापक बनने की कतार लम्बी दिखाई दे रही है. तीन तारीखें बदलने के बाद आखिरकार 26 सितंबर को रीट भर्ती 2021 परीक्षा होने वाली है. साल की सबसे बड़ी इस परीक्षा ने प्रशासन की चिंता बढ़ा रखी है.


जिले के ऐसा पहली बार हो रहा है जिसमें एक ही प्रतियोगी परीक्षा में इतनी बड़ी संख्या में परीक्षार्थी शामिल होंगे जबकि पूरे प्रदेश में करीब 26 लाख अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं, जिसमें से  1.76 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी जयपुर से है. प्रदेश में 26 सितम्बर को आयोजित हो रही रीट परीक्षा (REET Examination) में अकेले जयपुर जिले में करीब 2 लाख 51 हजार परीक्षार्थी बैठने वाले हैं.  


परीक्षा संचालन समिति के अध्यक्ष जिला कलक्टर अंतर सिंह नेहरा (Antar Singh Nehra) परीक्षा की तैयारियों पर पूरी नजर बनाए हुए हैं. साथ ही कई बैठकें भी ले चुके है. वहीं, पुलिस, रोडवेज, नगर निगम जेडीए, मेट्रो, रेलवे सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को भी परीक्षा के दिन अलर्ट रखा गया है.