10वीं पास किसान के बेटे ने अपनी मेहनत से बदल दिया `प्लांक का नियम`, अब अक्षय बनाएंगे फिल्म
जिसे महान वैज्ञानिक प्लांक ने असंभव माना था उसे सुभाष ओला ने संभव कर दिखाया
जितेंद्र नरुका, अलवर: राजस्थान के अलवर जिले के बहरोड़ तहसील के गांव कांकरा-बड़ोद निवासी दसवीं पास युवक सुभाष ओला ने यूरोपियन वैज्ञानिक केल्विन और नोबल विजेता मैक्स प्लांक का कथन बदल दिया. आपको बता दें कि उनका कथन था कि इंजन से निकली गर्म गैस या स्टीम को ऊर्जा में बदल पाना असंभव है. स्कूलों में प्लांक का यह नियम आज भी पढ़ाया जाता है. लेकिन किसान के बेटे सुभाष ओला ने ऐसा इंजन बना डाला है जो स्टीम को ऊर्जा में बदल सकता है. जी हां, जिसे महान वैज्ञानिक प्लांक ने असंभव माना था उसे सुभाष ओला ने संभव कर दिखाया है.
26 साल बाद मेहनत रंग लाई
आपको बता दें कि सुभाष ओला के प्रयास सन 1984 में रंग लाए लेकिन उनको पूर्णतया सफलता 1994 में हाथ लगी. वो बताते हैं कि पढ़ाई के दौरान उन्होंने जब किताब में वैज्ञानिक का यह कथन पढ़ा तो दिमाग में कुछ नया करने की उम्मीद जगी और अपने मुकाम पर लग गए. यही सवाल उनका जुनून बन गया और 26 साल की कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार जवाब ढूंढ ही लिया.
आविष्कार की जांच करने वाले अधिकारी भी हो गए थे हैरान
साल 2014 में इनोवेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने सुभाष ओला के द्वारा बनाये गए बॉयलर मशीन की दो बार जांच की. लैब में ईंधन एवं पानी की बचत देखकर NIF के अधिकारी हैरान रह गए. दो बार टेस्ट लेने के बाद उन्हें पूर्ण यकीन हो गया कि सुभाष ओला के द्वारा बनाई गई मशीन 40 से 50 प्रतिशत इंधन बचाती है वही 90 से 99% पानी का भी बचत करती है.
दूध की डेयरी चला कर किया रिसर्च
सुभाष ओला के पिता इंद्राज ओला किसान हैं जबकि माता चांदकौर घर संभालती हैं. साधारण किसान परिवार में जन्म लेने की वजह से ओला को अपने मुकाम को हासिल करने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. उन्होंने दूध की डेयरी चला कर मशीन बनाने के लिए जरूरी उपकरण इकट्ठे किए. परिवार में सबसे बड़ा होने से परिवार की जिम्मेदारी भी सुभाष पर आने लगी थी. लेकिन, उन्होंने अपना रिसर्च जारी रखा.
आविष्कार पर अक्षय कुमार बनाएंगे फिल्म
उनकी मेहनत का ही फल है कि हाल ही में मुंबई में आयोजित हुए फिल्म पैडमेन के प्रमोशन के दौरान देश के विभिन्न राज्यों से आए 16 इनोवेटर्स को 5 लाख रुपए देकर सम्मानित किया गया. अक्षय कुमार ने सभी 16 इनोवेटर्स पर नई फिल्म 'सोलह सुपर हीरोज' के नाम से बनाने का आव्हान किया.
राष्ट्रपति से भी मिल चुका है सम्मान
सुभाष ओला ने जी मीडिया को बताया कि फिल्म स्टार अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म 'पैड मैन' के प्रमोशन समारोह में देश भर के इनोवेटर्स को बुलाया था. जिनका विशेष सम्मान करते हुए सभी को 5-5 लाख रु. की नगद राशि देकर सम्मानित किया साथ ही उनकी जीवनी और उनके द्वारा की गई खोज पर आधारित बड़े परदे की फिल्म बनाने का आश्वासन दिया. आपको बता दें कि सुभाष ओला वर्ष 2015 में उनकी कामयाबी को लेकर तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा भी पुरस्कृत हो चुके हैं.