आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को तीन महीने से नहीं मिला मानदेय, मिला आश्वासन
सांगानेर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा सहयोगिनियों को तीन महीने से मानदेय नहीं मिला. इससे उनको घर चलाने में मुश्किल हो रही है. अपनी समस्याएं लेकर पहुंची आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज ने जल्द समाधान का आश्वान दिया.
Jaipur: सांगानेर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा सहयोगिनियों को तीन महीने से मानदेय नहीं मिला. इससे उनको घर चलाने में मुश्किल हो रही है. अपनी समस्याएं लेकर पहुंची आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज ने जल्द समाधान का आश्वान दिया.
आंगनवाडी कार्यकर्ता सांगानेर में कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज के पास अपनी समस्या लेकर पहुंची. आंगनबाडी कार्यकर्ताओं ने पुष्पेंद्र को बताया की पिछले 3 माह से हमको मानदेय नहीं मिला है. जिससे हमें आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है. भवनों का किराया भी पिछले 3 महीने से नहीं दिया है और जो मानदेय आता है, वो राज्य सरकार और केंद्र सरकार से अलग अलग आ रहा है.
यह भी पढ़ें : अफीम नीति के खिलाफ किसानों में गुस्सा, बैठक में रखी ये मांगें
उसको पूर्व की तरह एक ही बार में दिया जाना चाहिए और कार्यकर्ताओं ने बताया की आंगनवाडी केंद्रों पर पीने के पानी , लाइट और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं की भी कमी है. जिससे आने वाले बच्चे और कार्यकर्त्ता भी परेशान रहती हैं. केंद्रों का किराया भी 750 रूपए प्रति महीने मिलता है, जो महानगर को देखते हुऐ बहुत कम है.
पुष्पेंद्र भारद्वाज ने सभी कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि जल्दी ही उनको पिछला मानदेय मिलेगा और आगे से प्रत्येक महीने समयानुसार उनका मानदेय मिले और भवनों का किराया बढ़ाने और सभी केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं के लिए मंत्री जी से मिलकर समाधान करवाएंगे. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने तालियां बजाकर भारद्वाज का धन्यवाद ज्ञापित किया.
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें