Jaipur : राजस्थान के जालोर के सुराना गांव के छात्र इंद्र मेघवाल की स्कूल में मौत के मामले को लेकर जयपुर में दलित समुदाय के लोगों ने आक्रोश रैली निकाली. आपको बता दें कि निजी स्कूल में मारपीट के बाद बच्चे की इलाज के दौरान मौच हो गयी थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जयपुर में दलित समाज की आक्रोश रैली के दौरान सरकार से आए दिन दलितों पर हो रहे हत्याचार को लेकर कठोर कानून बनाने की मांग की गई और इंद्र मेघवाल की हत्या के आरोपी शिक्षक को फांसी की मांग की गयी. रैली के दौरान दलित समुदाय के कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे और समाज को बाबा साहब अम्बेडकर के बनाए हुए संविधान की पालना को लेकर सभी से अनुरोध किया और पाखंडवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने की बात कही.


आक्रोश रैली अंबेडकर सर्किल से अचरोल के मुख्य बाजारों से होते हुए अंबेडकर सर्किल पहुंची और फिर इंद्र मेघवाल को दो मिनट का मौन धारण कर मोमबत्ती जलाकर श्रदांजलि दी गई. इस मौके पर हनुमान सहाय बुनकर, नानग राम नायक व्याख्याता जगदीश बुनकर, प.स.स सरदार मल पिंगोलिया, लल्लू राम बुनकर, राधे श्याम बुनकर, श्रवण लाल बेनीवाल, अनुराग साखला, महेश बुनकर, गुरु प्रसाद बुनकर, मोनू सैन, डॉ पवन बुनकर, राजेंद्र बुनकर, प्रेम बेनीवाल, राम अवतार बुनकर, सोनू बुनकर, सुनील वाल्मीकि, रामेश्वर बुनकर वाल्मीकि रिछपाल वाल्मीकि, राधेश्याम बुनकर, सीता राम बुनकर, महेश बुनकर, सुरेंद्र बुनकर, अर्जुन वर्मा, नीरज बुनकर सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे.


रिपोर्टर- दामोदर प्रसाद


ये भी पढ़ें : राजस्थान की पहली कोचिंग हब स्कीम फेल, नियमों में बदलाव के बाद क्या होगा फायदा ?


ये भी पढ़ें : Rajasthan Weather : मौसम विभाग की चेतावनी, फिर बरसेगा जमकर पानी, वसुंधरा राजे ने जतायी चिंता


जयपुर की खबरों के लिये यहां क्लिक करें