Anju In India: दिल्ली पहुंचते ही कहां गईं अंजू,क्या बच्चों को ले जाएंगी पाकिस्तान?
Anju in India: दिल्ली पहुंचने पर जब मीडिया ने उनसे बातचीत करना चाही तो अंजू ने कोई जवाब नहीं दिया.
Anju in India: पाकिस्तान जाकर फातिमा बनीं अंजू भारत वापस लौट आईं हैं. दिल्ली पहुंचने के बाद अंजू का कुछ पता नहीं है. इतना ही नहीं अंजू के बच्चे भी राजस्थान में उनसे मुलाकात करने से मना कर रहे हैं.
अंजू के पति अरविंद ने भी इससे पहले भारत में अंजू को लेकर पूछे जा रहे सवालों पर नाराजगी जाहिर की थी. सूत्रों की माने तोअंजू बच्चों को पाकिस्तान ले जाना चाहती हैं.
IB ने अमृतसर में अंजू से पूछताछ की
वाघा बॉर्डर के जरिए अंजू भारत आई हैं. भारत आने के बाद अंजू से पंजाब पुलिस की खुफिया टीम और IB ने अमृतसर में उनसे पूछताछ की थी. इसके बाद अंजू को दिल्ली जाने की अनुमति दी गई. दिल्ली लौटने के बाद से ही अंजू के ठिकाने के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. साथ ही वह अपने बच्चों से मिलने राजस्थान के भिवाड़ी भी नहीं पहुंची.
दिल्ली पहुंचने पर जब मीडिया ने उनसे बातचीत करना चाही तो अंजू ने कोई जवाब नहीं दिया. उन्होंने सिर्फ कहा कि वह अभी कुछ नहीं कहना चाहती है.
रिपोर्ट्स की माने तो भिवाड़ी एएसपी दीपक सैनी ने अंजू से आगे भी पूछताछ जारी रहने के संकेत दिए हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल इस मामले में जांच जारी है.साथ ही जरूरत पड़ने पर अंजू को गिरफ्तार भी किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- Ajmer News: ब्यावर के युवक ने अकेले कमरे में उठाया ये कदम, सब देख हैरान
ये भी पढ़ें- चीफ इलेक्शन ऑफिसर प्रवीण गुप्ता की हेल्थ पर बड़ा अपडेट, डॉक्टर्स ने कहा-चिंता की कोई बात नहीं