IAF Agniveer:  भारतीय वायुसेना में अग्निवीरों (अग्निवीरवायु) को लेकर काम की खबर है. बता दें कि इस भर्ती का इंतजार कर रहे राजस्थान समेत देशभर के युवा आज से आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि 17 जनवरी 2024 से आवेदन कि प्रक्रिया शुरू हो गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन की लास्ट डेट 6 फरवरी है. भर्ती से संबंधित अपडेट देखने के लिए agnipathvayu.cdac.in पर विजिट करें.ऑनलाइन लिखित परीक्षा 17 मार्च 2024 से होगी.महिलाएं भी इस भर्ती में आवेदन कर सकती हैं.


जानें क्या है शैक्षणिक योग्यता


क. साइंस विषयों के लिए
आवेदक गणित, फिजिक्स और अंग्रेजी विषय के साथ 12वीं कक्षा में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ पास होना चाहिए. अंग्रेजी में कम से कम 50 फीसदी मार्क्स होना जरूरी.
या 
50 फीसदी अंकों के साथ तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमाधारक 
या 
फिजिक्स व मैथ्स जैसे दो नॉन वोकेश्नल विषयों के साथ कम 50 प्रतिशत अंकों से दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स. 


ख. साइंस विषयों के अलावा अन्य विषयों के लिए
किसी भी विषय में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास. अंग्रेजी में कम से कम 50 फीसदी मार्क्स होना जरूरी.


जानें आयु सीमा और लंबाई


अभ्यर्थी की आयु 21 वर्ष से कम होनी चाहिए. यानी उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 2004 से 2 जुलाई 2007 के बीच हुआ हो.आवेदन करने वाले पुरुष अभ्यर्थी की लंबाई कम से कम 152.5 सेमी और महिला अभ्यर्थी की लंबाई कम से कम 152 सेमी होनी चाहिए.पुरुष अभ्यर्थियों के सीने की चौड़ाई कम से कम 77 सेमी हो. वे सीना 5 सेमी फुला सके.


ऐसे होगा सिलेक्शन


ऑनलाइन लिखित परीक्षा
फिजिकल फिटनेस टेस्ट
मेडिकल टेस्ट


ये भी पढ़ें- जयपुर बम ब्लास्ट केस पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, फैसले पर सबकी नजर