April Fool Day 2023: 1 अप्रैल को पूरी दुनिया में मूर्ख दिवस मनाने के रूप में जाना जाता है. इस दिन लोग एक दूसरे को बेवकूफ बनाने की कोशिश करते हैं। दोस्तों, जानने वालों को कोट्स, इमेज, एसएमएस भेजकर अप्रैल फूल बनाया जाता है। तो चलिए आज हम आपके लिए लेकर आएं है अप्रैल फूल के कुछ शायरियां  जो  आप अपने दोस्तों को भेजकर उन्हें अप्रैल फूल बना सकते हैं।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


1. लड़कियों से दिल लगाना एक भूल है
लड़कियों के पीछे जाना फिजूल है
जिस दिन किसी लड़की ने आपको कह दिया
"आई लव यू" टू समझ लेना उस दिन अप्रैल फूल है


2. जिस तरफ देखो आपका ही नाम है
जिस तरफ देखो आपका ही नाम है
ऊपर लिखा है मोस्ट वांटेड
नीचे लिखा 25 पैसे का इनाम है


हैप्पी अप्रैल फूल डे 2023


3. अनवाला कल तुम्हारा है..
तुम्हारा था..
तुम्हारा ही रहेगा..
हम पर तुम्हारा ही हक है..
सोचो क्यों?
.
.
.
क्यूंकी आज 1 अप्रैल है..
हैप्पी अप्रैल फूल डे 2023



4. तेरी गलियों में ना रखेंगे कदम आज के बाद,
तेरी गलियों में ना रखेंगे कदम आज के बाद,
……
…….
क्यों की किचड़ बहुत हो जाता है बारिश के बाद !!


हैप्पी अप्रैल फूल डे 2023


5. एक हवा का झोका-सा आया 


तो लगा जैसे के तुम आए हो 
दरवाजे पर किसी की आहट सी हुई तो लगा जैसे के तुम आए हो
अब तुम ही बताओ
क्या तुम किसी भूत से कम हो? हैप्पी अप्रैल फूल


6. आपकी तारीफ क्या करूं


आप तो बर्फ की तरह कूल हैं


आपको प्यार करना मेरी सबसे बड़ी भूल है
अब ज्यादा नाराज़ मत होना क्योंकि आज अप्रैल फूल है


Happy April Fool


7. इन लड़कियों से दिल लगाना एक भूल है, इनके पीछे इतना भागना फजूल है
जिस दिन
किसी लड़की ने कह दिया
'I Love You'
तो समझ जाना
उस दिन ‘April Fool' है