April Fools’ Day 2023: मार्च का महीना खत्म होने वाला है. लेकिन इसके बाद वाला महीना यानी अप्रैल के महीने का पहला दिन बहुत ही फनी होता है. यह दिन अप्रैल फूल कहा जाता है. इस दिन को लोग अपने दोस्तों, पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ हल्के फुल्के हेल्दी मजाक करके उन्हें मूर्ख बनाते है. लेकिन इस बात का वह जरूर ख्याल रखते है कि कहीं उनके मजाक से  किसी को भी फिजिकल और इमोशनली चोट न पहुंचे.  इसलिए अगर आप  भी इस दिन को  अपने पार्टनर के साथ  फनी  बनाना चाहते हैं तो आप भी इस मौके पर इन प्रैंक को प्लान कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चेंज लैंग्वेज
आप अपने पार्टनर के फोन में लैंग्वेज बदल सकते हैं. ऐसे में जब आपके पार्टनर फोन चेक करेंगे तो उनका रिएक्शन दिखने लायक होगा


रिंगटोन
आप अपने पार्टनर के फोन की रिंगटोन को मॉडिफाई कर सकते हैं. उनके फोन की रिंगटोन फनी लगा सकते हैं. ऐसे में जब वो पब्लिक प्लेस में उनका फोन रिंग करेगा तो उनके लिए ये स्थिति बहुत ही ऑकवर्ड होगी.


चीनी या नमक
 हर कोई जो अपनी सुबह की चाय या कॉफी का मजा उठाता है, ऐसे में बस आपको इतना करना है कि आपको अपने पार्टनर की चाय/कॉफी में चीनी की बजाय  नमक मिला दे. जिसके बाद आप उनके सिप लेते हुए रिएक्शन का मजा ले.


टूथपेस्ट प्रैंक
आप अपने पार्टनर का टूथपेस्ट को सफेद, मलाईदार या फिर मीठे वेनिला फ्रॉस्टिंग या केक डेकोरेटिंग जेल से बदलें. जब वह सुबह उठकर इससे आपना ब्रश करेंगे तो आपकी हंसी छूट जाएंगी उनके फेस के रिएक्शन देखकर. 


रिंग लोस्ट
यदि आपके ब्याफ्रेंड ने आपको अपनी पहली एनीवर्सरी पर किमती दी हो तो उनकी पहली सैलरी से हो वह अचानक गुम हो गई. जिससे वह परेशान होकर चेहरे के अजीब रिएक्शन देंगे जिसे आप अपने कैमरे में कैद कर लाइफटाइम मुमेंट बना लेंगे.