April Horoscope : वैदिक ज्योतिष के अनुसार जब गुरु और चंद्रमा एक साथ होते हैं तो गजकेसरी राजयोग बनाते हैं. ये योग एक बार फिर बनने जा रहा है. 22 अप्रैल को जब बृहस्पति, मीन राशि से निकलकर मेष राशि में एंट्री लेंगे. तब 3 राशियों को इसका फायदा दिखेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष राशि (Aries Zodiac)
लग्न भाव में बना बना गजकेसरी योग प्रेम संबंधों को मजबूत करेगा.
शादीशुदा लोगों का जीवन सुखद होगा.
आप कोई नया काम शुरु कर सकते हैं, जिसका फायदा होगा.
आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी होगी.
अविवाहितों की शादी हो सकती है.


धनु राशि (Dhanu Zodiac)
संतान की इच्छा रखने वालों को संतान की प्राप्ति हो सकती है.
बिजनेस में फायदा होगा.
पंचम भाव में बना गजकेसरी योग तरक्की देगा.
प्रेम विवाह भी कर सकते हैं.
आपके अच्छे दिन शुरु होंगे.


मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
आय बढ़ेगी और मान सम्मान भी बढ़ेगा.
दांपत्य जीवन में खुशियां आएंगी.
पुराने निवेश का फायदा होगा.
बिजनेस में भी नयी डील मुनाफा देगी.
शेयर बाजार में भी फायदा हो सकता है.


पहले राजकुमारी और फिर रानी की तरह जीती हैं इस राशि के लड़कियां, होतीं है बेहद खर्चीली 


दूल्हे की गोद में थी दुल्हन, सीढ़ियों पर हुए धड़ाम, फिर दूल्हे ने कर दिया ये कांड