Breaking News: राजस्थान में 3 नए जिलों की घोषणा, सुजानगढ़, मालपुरा और कुचामन बनेंगे जिले,अशोक गहलोत का फिर बड़ा मास्टर स्ट्रोक
राजस्थान में आचार संहिता लगने से ठीक पहले अशोक गहलोत ने 3 नए जिलों की घोषणा हो कर दी है. जनता की मांग एवं उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा के अनुसार राजस्थान में तीन नए जिले और बनाए जाएंगे- मालपुरा, सुजानगढ़, कुचामन सिटी अब 53 जिलों का होगा राजस्थान.आगे भी उच्च स्त
Rajasthan 3 New Districs: राजस्थान में आचार संहिता लगने से ठीक पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 3 नए जिलों की घोषणा हो कर दी है. जिसके बाद राजस्थान में अब कुल 53 जिले हो गए हैं.
अशोक गहलोत ने कहा कि जनता की मांग एवं उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा के अनुसार राजस्थान में तीन नए जिले और बनाए जाएंगे- मालपुरा, सुजानगढ़, कुचामन सिटी अब 53 जिलों का होगा राजस्थान.आगे भी उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों के मुताबिक सीमांकन आदि परेशानियों को दूर किया जाता रहेगा.
ये होंगे राजस्थान के 3 नए जिले
1. मालपुरा
2. सुजानगढ़
3. कुचामन सिटी
दरअसल राजस्थान में 19 नए जिले और तीन नए संभागों के गठन के बाद एक बार फिर 3 नए जिलों की घोषण की गई है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज थी कि सरकार आचार संहिता लगने से पहले 3 नए जिले की घोषणा कर सकती है.
ये जिले पहले घोषित
- जयपुर ग्रामीण
- जोधपुर ग्रामीण
- केकड़ी
- कोटपूतली- बहरोड
- नीमकाथाना
- फलोदी
- सलूंबर
- सांचौर
- शाहपुरा
- खैरतल-तिजारा
- अनूपगढ़
- बालोतरा
- ब्यावर
- डीग
- डीडवाना-कुचामन
- दूदू
- गंगापुर सिटी
ये भी पढ़ें-