होली 2022 से पहले राजस्थान में जारी हो सकती है नई कोरोना गाइडलाइन, सीएम गहलोत ने किया ट्वीट
चीन से एक बार फिर चिंता बढ़ाने वाली खबरें सामने आने लगी हैं. चीन के कुछ शहरों में कोरोना वायरस संक्रमण ने एक बार फिर से तेजी से पांव पसारने शुरू कर दिए हैं. कई शहरों में लॉकडाउन लगाया है तो कई शहरों को बंद किए जाने की खबरें भी लगातार मिल रही हैं.
Covid-19 Latest Update: चीन से एक बार फिर चिंता बढ़ाने वाली खबरें सामने आने लगी हैं. चीन के कुछ शहरों में कोरोना वायरस संक्रमण ने एक बार फिर से तेजी से पांव पसारने शुरू कर दिए हैं. कई शहरों में लॉकडाउन लगाया है तो कई शहरों को बंद किए जाने की खबरें भी लगातार मिल रही हैं. शंघाई में कई स्कूलों को बंद करने की खबर भी सामने आ रही है. शेनजेन में लॉकडाउन लगा दिया गया है. यहां रहने वाले लोगों की संख्या 1.7 करोड़ के करीब है. इससे पहले शुक्रवार को चांगचुन और शांडोंग के युचेंग में भी लॉकडाउन का ऐलान किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें: Gold Silver Price: कारोबारी सप्ताह के पहले दिन इतना सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानिए आज का ताजा भाव
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के आकड़ों के मुताबिक, रविवार को चीन में करीब 3400 नए मामले सामने आए हैं, जो शनिवार के मुकाबले दोगुने से भी ज्यादा हैं. यह पिछले 2 साल में सबसे ज्यादा केस हैं. इन सभी खबरों के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर चिंता जाहिर की है, और केंद्र सरकार से आवागमन नियंत्रित करने पर विचार करने की मांग की है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने ट्वीट में लिखा कि, "चीन में कोविड के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है. जब दुनियाभर में कोविड के मामले कम हुए हैं तब चीन में कोविड केस बढ़ना चिंताजनक है क्योंकि दो साल पहले कोरोना वायरस की शुरुआत भी यहीं से हुई थी. भारत सरकार को चीन के हालातों को देखकर वहां से आवागमन नियंत्रित करने पर विचार करना चाहिए. पूर्व में आईं कोविड की तीनों लहरों से सबक लेकर कोई लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए."
जानकारी के अनुसार चीन में कोविड के मामलों को देखते हुए होली 2022 पर राजस्थान में कोरोना की नई गाइडलाइन आ सकती है. सीएम अशोक गहलोत के ट्वीट के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं. आम तौर पर होली पर भारी भीड़भाड़ देखी जाती है, जिसके चलते गहलोत सरकार कोविड प्रोटोकॉल की नई गाइडलाइन जारी कर सकती है. मेडिकल एंड हेल्थ डिपार्टमेंट के अफसरों और सीनियर डॉक्टर्स, स्पेशलिस्ट से भी फीडबैक लिया जा रहा है. राजस्थान में कोरोना के लेटेस्ट आकड़ों की बात की जाए तो रविवार को कुल 69 नए केस सामने आए हैं और एक मौत दर्ज की गई है. जिसमें सबसे ज्यादा नए 13 मामले जयपुर से दर्ज हुए हैं. प्रदेश में फिलहाल 915 एक्टिव केस हैं. रविवार को 262 मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं.