PM नरेंद्र मोदी के सामने अशोक गहलोत ने की ये बड़ी मांग, कहा आपका सम्मान सिर्फ इसी वजह से है
Ashok Gehlot News : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने राजस्थान को लेकर कई बड़ी मांग रखी तो वहीं विदेशों में पीएम मोदी के सम्मान को लेकर कहा कि आपका सम्मान सिर्फ इसलिए होता है क्योंकि आप गांधी के देश से है.
Ashok Gehlot News : बांसवाड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनसभा को संबोधित किया और कहा कि पीएम मोदी ( PM Modi ) दुनिया के किसी भी देश के दौरे पर जाते है तो उनको भरपूर सम्मान मिलता है. ऐसा सिर्फ इसलिए होता है क्योंकि नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) गांधी के देश से है. वो जब भी किसी देश में जाते है और वहां के लोगों को जब ये पता चलता है कि गांधी के देश से कोई आया है. तो वो लोग भी गौरवांवित महसूस करते है. मुख्यमंत्री ने कहा कि 70 सालों में इस देश की लोकतांत्रिक जड़े मजबूत करने और देश को आजादी दिलाने में कांग्रेस के नेताओं का भी बड़ा योगदान है.
प्रधानमंत्री से की ये मांग
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यहां प्रधानमंत्री से बांसवाड़ा ( Banswara ) को रेलमार्ग से जोड़ने की मांग की. कहा कि अगर बांसवाड़ा को रेल मार्ग से जोड़ा जाता है तो ये इस क्षेत्र के विकास के लिए काफी महत्वपूर्ण रहेगा. साथ ही गहलोत ने ये भी कहा कि राजस्थान सरकार की चिरंजीवी योजना की अगर स्टडी करेंगे तो ये योजना पूरे देश में लागू हो सकती है.
मानगढ़ को राष्ट्रीय स्मारक की मांग
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले दिनों में आपने अलग अलग राज्यों के बारे में मानगढ़ से संबंधित डिटेल ली है. मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा देंगे. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि आदिवासियों ने देश की आजादी में बड़ा योगदान दिया है. मानगढ़ में 1500 से ज्यादा आदिवासियों का अंग्रेजों ने नरसंहार किया. और लोगों ने देश की आजादी में अपने प्राणों की आहूति दी. ऐसे में ये जरुरी है कि केंद्र सरकार मानगढ़ को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा दें. ताकि आने वाली पीढ़ी भी मानगढ़ के बारे में वैसे ही जान सकें जैसे आज पूरा देश जलियावाला बाग हत्याकांड के बारे में जानता है.
प्रधानमंत्री मोदी ने क्या जवाब दिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) ने अपने संबोधन में मानगढ़ को लेकर राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सरकारों से आग्रह किया कि वो मिलकर इस क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करें. मानगढ़ धाम ( Mangarh dham Banswara ) क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा एरिया को शामिल किया ताकि केंद्र सरकार के नेतृत्व में ये सभी राज्य मिलकर इस क्षेत्र का विकास कर सकें. प्रधानमंत्री ने कहा कि फिर इस ज्वाइंट डवलपमेंट को राष्ट्रीय स्मारक का नाम देकर विकसित करें या किसी और नाम से लेकिन हम सबको मिलकर इस क्षेत्र के विकास और लोककल्याण के लिए कार्य करना चाहिए