सचिन पायलट के गढ़ में अशोक गहलोत के मंत्री फहराएंगे तिरंगा, जाने पूरा मामला
26 January 2023 : पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के निर्वाचन क्षेत्र टोंक में गहलोत सरकार के मंत्री मुरारी लाल मीणा ध्वजारोहण करेंगे तो वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर में मंत्री सुभाष गर्ग ध्वजारोहण करेंगे.
26 January 2023 : गणतंत्र दिवस को लेकर राजस्थान के सभी जिलों में तैयारियां जारी है. इसी बीच 26 जनवरी को प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जिला स्तरीय कार्यक्रम को लेकर मंत्रियों और उप मुख्य सचेतक को अधिकृत किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं. पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के निर्वाचन क्षेत्र टोंक में गहलोत सरकार के मंत्री मुरारी लाल मीणा ध्वजारोहण करेंगे तो वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर में मंत्री सुभाष गर्ग ध्वजारोहण करेंगे.
बीकानेर में बीडी कल्ला, कोटा में शांति धारीवाल, बाड़मेर मे हेमाराम चौधरी, दौसा में परसादी लाल मीणा, अजमेर में लालचंद कटारिया और बांसवाड़ा में महेंद्र जीत सिंह मालवीय, सीकर में महेश जोशी, भीलवाड़ा में रामलाल जाट, बांरा जिले में मंत्री प्रमोद जैन भाया ध्वजारोहण करेंगे.
इन जिलों में ये करेंगे ध्वजारोहण
विश्वेंद्र सिंह भरतपुर,
रमेश मीना करौली
मंत्री उदयलाल आंजना चित्तौड़गढ़ ,
प्रताप सिंह खाचरियावास उदयपुर ,
सालेह मोहम्मद जैसलमेर,
ममता भूपेश झुंझुनूं,
भजनलाल जाटव सवाई माधोपुर
टीकाराम जूली पाली,
शकुंतला रावत अलवर,
गोविंदराम मेघवाल श्रीगंगानगर,
बृजेंद्र ओला चूरू,
राजेंद्र गुढ़ा झालावाड़,
जाहिदा खान धौलपुर,
अर्जुन बामणिया डूंगरपुर,
अशोक चांदना बूंदी,
राजेंद्र सिंह यादव राजसंमद,
भंवर सिंह भाटी हनुमानगढ़,
सुखराम विश्नोई जालौर ,
सुभाष गर्ग जोधपुर ,
उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी नागौर
ये भी पढ़ें..
राजस्थान की मुस्लिम बेटी जो महज 26 साल की उम्र में बनी IAS, परिवार में हैं 14 अधिकारी
जबरदस्त मुकाबला ! विधानसभा चुनाव से पहले गहलोत खेमा Vs पायलट गुट की अग्निपरीक्षा