दिल्ली में अशोक गहलोत और सचिन पायलट, आज साफ होती सियासी तस्वीर के बीच वेद प्रकाश सोलंकी का बड़ा बयान
इधर राजस्थान के सियासी घटनाक्रम के बाद सचिन पायलट गुट के नेता खिलाड़ी लाल बैरवा ने की दिग्विजय सिंग जयराम रमेश सहित कई नेताओं से मुलाकात की है.
Rajasthan Political Crisis : राजस्थान की सियासी तस्वीर आज साफ होने की उम्मीद है. कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर कई नामों की चर्चाओं के बीच सियासत तेज हो चली है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत देर रात दिल्ली पहुंच गये थे. सीएम अशोक गहलोत ,सोनिया गांधी से मुलाकात कर अब राजस्थान में हुई पूरी घटनाक्रम की जानकारी देंगे.
इस बीच कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोलंकी का एक बयान सामने आया है जो कई मायने में महत्वपूर्ण हैं. सोंलकी ने विधायक दल की बैठक में कहा कि उन्हें कांग्रेस की धरोहर बढ़ाने वाले लोगों को देखकर बहुत अच्छा लगा. बैठक में मदेरणा परिवार, नारायण सिंह का परिवार, रामनारायण चौधरी की धरोहर को आगे बढ़ाने वाले लोग बैठक में मौजूद थे.
सोलंकी ने कहा पार्टी की विचारधारा के साथ चलने वाले लोगों को मैं नमन करता हूं. अब 2023 में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रिपीट कराना और 2024 में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को जिता कर राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद पर बैठाना ही हमारा लक्ष्य है.
इस बीच सूत्रों के मुताबिक आज 11 से 2 बजे के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर भी चर्चा होगी. इस बैठक में सीनियर नेता AK एंटनी भी मौजूद रहेंगे. दिल्ली पहुंचने के बाद सीएम गहलोत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद ही वो कुछ कह पाएंगे. उन्होंने कहा कि ये परिवार का मामला हैं. छोटी-मोटी बातें होती रहती है. सीएम ने कहा कि कांग्रेस में हमेशा डिसिप्लिन रहा है. आगे भी सोनिया गांधी के नेतृत्व में हम एकजुट रहेंगे.
इधर राजस्थान के सियासी घटनाक्रम के बाद सचिन पायलट गुट के नेता खिलाड़ी लाल बैरवा ने की दिग्विजय सिंग जयराम रमेश सहित कई नेताओं से मुलाकात की है.