Astrology : ग्रहों के राशि परिवर्तन के चलते कभी कभी ऐसे शुभ संयोग बनते हैं कि एक ही राशि में कई ग्रहों की युति हो जाती है. इस बार सूर्य, शुक्र,गुरू और शनि एक साथ आ गये हैं. ये संयोग 617 साल के बाद बना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दुर्लभ संयोग के चलते तीन राशियों का भाग्योदय हो रहा है. साथ ही शश राजयोग, मालव्य राजयोग और हंस राजयोग बन रहे हैं. चलिए बताते हैं कौन सी वो राशियां है जिसके जातक इस परिवर्तन का सकारात्मक असर देखेंगे.


मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
अगर आपके पास नौकरी नहीं हैं तो नौकरी का प्रस्ताव आएगा.
जो लोग नौकरी कर रहे हैं, बड़ी जिम्मेदारी के लिए तैयार हो जाएं.
आपका पद और प्रतिष्ठा दोनों में बढ़ोत्तरी होगी.
बिजनेस भी खूब बढ़ेगा.
कर्म स्थान पर शुक्र के उच्च होने पर करियर में अच्छा करेंगे.


कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
आपके लग्न भाव में शशि राजयोग बना रहे हैं. जिसका फायदा मिलेगा
9 मार्च के बाद शनिदेव आपको शुभ लाभ देंगे.
ऑफिस में बढ़िया प्रमोशन के लिए तैयार रहें.
आपके साथ काम करने वाले भी आपसे खुश रहेंगे.
बिजनेस को लेकर नयी योजनाएं बनाएंगे.
आर्थिक रूप से और मजबूती आपको मिलेगी.


धनु राशि (Dhanu Zodiac)
साढ़े साती से मुक्ति मिलने के बाद से धनु राशि के लोग तरक्की कर रहे हैं.
अब कुंडली के 4वें भाव में मालव्य योग बना है जिससे सुख साधन बढ़ेंगे.
प्रोपर्टी को लेकर चल रहा विवाद खत्म होगा.
बिजनेस में बढ़िया मुनाफा होगा.
बड़े धनलाभ की पूरी संभावना है.


(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है. जिसकी ZeeMedia पुष्टि नहीं करता है )