6 दिन बाद सूर्य रगड़-रगड़ कर चमकाएंगे इन राशियों की किस्मत
वैदिक ज्योतिष(ASTROLOGY) में कुंडली (KUNDALI)में सूर्य (SURYA)की स्थिति बहुत महत्वपूर्ण बतायी गयी है. ऐसे में सूर्य का राशि परिवर्तन (SUN TRANSIT 2023) या फिर गोचर करना सभी 12 राशियों (ZODIAC SIGN )पर प्रभाव डालता है. ये प्रभाव सकारात्मक या नकारात्मक दोनों हो सकता है.
Zodiac Signs : वैदिक ज्योतिष में कुंडली में सूर्य की स्थिति बहुत महत्वपूर्ण बतायी गयी है. ऐसे में सूर्य का राशि परिवर्तन या फिर गोचर करना सभी 12 राशियों पर प्रभाव डालता है. ये प्रभाव सकारात्मक या नकारात्मक दोनों हो सकता है.
6 दिन के बाद 14 अप्रैल 2023, शुक्रवार के दिन दोपहर 2 बजकर 42 मिनट पर सूर्य का मेष राशि में गोचर होगा. सूर्य ग्रह इस अवस्था में 15 मई तक रहेगें और इन राशियों को इसका फायदा मिलेगा.
मेष(Mesh Rashi)
सूर्य का मेष राशि में गोचर करियर के लिहाज से शानदार है.
जो बेरोजगार हैं उन्हे नई नौकरी मिल सकती है.
वहीं जो नौकरीपेशा हैं उन्हे बेहतर नौकरी का ऑफर मिल सकता है.
ये समय लाभ दिलाने वाला रहेग.
मिथुन(Mithun Rashi)
नया बिजनेस शुरु कर सकते हैं.
ऑफिस में काम की तारीफ होगी.
धनलाभ होगा.
परिवार में सुख शांति रहेगी.
वैवाहिक सुख बना रहेगा.
कर्क (Kark Rashi)
आर्थिक लाभ होगा.
ऑफिस में रिश्ते सुधरेंगे.
प्रमोशन के योग हैं.
विदेश भी जा सकते हैं.
सिंह (Singh Rashi)
करियर में प्रमोशन होगा.
भाग्य का साथ रहेगा.
बिजनेस में मुनाफा होगा.
ये समय फायदेमंद रहेगा.
वृश्चिक (Vrishik Rashi)
वैवाहिक सुख चरम पर होगा.
पार्टनर के साथ सुकून के पल बिताएंगे.
धनलाभ होगा.
सेहत भी अच्छी रहेगी.
ऑफिस में सराहना मिलेगी.
बॉस आपकी मेहनत से खुश होंगे.
धनु(Dhanu Rashi)
नौकरी के शानदार मौके मिलेंगे.
बिजनेस का विस्तार कर सकेंगे.
धनलाभ होगा.
आर्थिक मजबूती आएगी.
उधार लिया पैसा मिल सकता है.
कुंभ(Kumbh Rashi)
सकारात्मक परिणाम दिखेंगे.
बिजनेस में तरक्की होगी.
खूब मुनाफा कमाएंगे.
वैवाहिक सुख मिलेगा.
सेहत भी अच्छी रहेगी.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है )