Astrology : वैदिक ज्योतिष के अनुसार नए साल 2025 में शनि की चाल में हो रहा परिवर्तन कुछ राशियों के लिए बंपर फायदा लेकर आ रहा है. वहीं जनवरी में सूर्य समेत बुध और शुक्र भी राशि बदलकर कर इन महीने को तीन राशियों के लिए भाग्यशाली बना रहे हैं. चलिए बताते हैं, जनवरी में हो रहे राशि परिवर्तन और भाग्यशाली राशियों के बारे में


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


जनवरी 2025 के ग्रह गोचर
04 जनवरी 2025 बुध का धनु राशि में प्रवेश
14 जनवरी 2025 को सूर्य का मकर राशि में प्रवेश
27 जनवरी 2025 को शुक्र का मीन राशि में प्रवेश  21 जनवरी से बदलेगी मेष समेत तीन राशियों की किस्मत, शनि के साथ सूर्य की जोड़ी कराएगी बंपर कमाई
 


 



मेष
जनवरी 2025 का महीना आपके लिए आर्थिक समस्याओं के निपटारे का होगा.
नौकरीपेशा हैं तो आपकी सैलरी बढ़ सकता है और पद में उन्नति हो सकती है.
बिजनेस करते है तो ये समय लाभ कमाने वाला होगा और सुख शांति भी बनी रहेगी.


 


मिथुन
जनवरी 2025 का महीना आपको परिवार से साथ सुखद पल सांझा करने का मौका देगा.
आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी और वैकेशन पर अच्छा समय बीतेगा.
बिजनेस और जॉब दोनों में कमाई सोच से ज्यादा होगी.



सिंह
जनवरी 2025 का महीना सिंह राशि के विद्यार्थियों के लिये उपलब्धियों भरा रहेगा.
वहीं नौकरीपेशा लोगों की जीवन में खुशियां लौंटेंगी, काम का तनाव कम होगा.
आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी और वैवाहिक सुख मिलेगा.


(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है )