अगले सोमवार से अपने ईगो को जेब में डालकर करें काम, मंगल करा सकते हैं नुकसान
अगले सोमवार को यानि की 13 मार्च को सुबह 5 बजकर 47 मिनट पर मंगल ग्रह मिथुन राशि में गोचर करने वाले हैं. ऐसे में कुछ राशियों के लोगों को स्वभाव मंगल के प्रभाव के चलते उग्र हो जाएगा.इ राशियां के लोग गुस्से के चलते अपना नुकसान करा सकते है, इसलिए थोड़ा सावधान रहें.
Astrology : अगले सोमवार को यानि की 13 मार्च को सुबह 5 बजकर 47 मिनट पर मंगल ग्रह मिथुन राशि में गोचर करने वाले हैं. ऐसे में कुछ राशियों के लोगों को स्वभाव मंगल के प्रभाव के चलते उग्र हो जाएगा.इ राशियां के लोग गुस्से के चलते अपना नुकसान करा सकते है, इसलिए थोड़ा सावधान रहें.
मेष
तीसरे भाव में मंगल का गोचर होगा.
परिवार का साथ होगा लेकिन झगड़े की आंशका है.
खासतौर पर भाई बहनों से झगड़ा हो सकता है.
पिता और गुरुओं का सहयोग लाभ दे सकता है.
कोई लंबी यात्रा फायदा देगी.
वृषभ
दूसरे भाव में मंगल का गोचर होगा.
वाणी पर नियंत्रण जरूरी होगा.
आपकी बोली बात विवाद का विषय बन सकती है.
परिवार में झगड़े हो सकते हैं.
बच्चों और लाइफ पार्टनर को थोड़ा आजादी दें.
कर्क
आपके 12वें भाव में मंगल का गोचर हो रहा है.
चिड़चिड़ापन रहेगा.
भाई बहन से झगड़ा हो सकता है.
शत्रु प्रबल हो सकते हैं.
आपका गुस्सा आपकी परेशानी बन सकता है.
वृश्चिक
आपके 8वें भाव में मंगल का गोचर होगा.
सोच समझकर बोलें.
किसी का दिल ना दुखाएं.
कार्यक्षेत्र में विशेष सावाधानी जरूरी है.
शत्रु आपके गुस्सा का फायदा उठा सकते हैं.
मकर
आपकी कुंडली के 6वें भाव में मंगल का गोचर होगा.
पारिवारिक रिश्ते बेहतर होंगे.
पिता की सेहत की चिंता रह सकती है.
लेकिन अड़ियल स्वभाव परेशानी में डाल सकता है
बेकार के विवादों से दूर रहें.
कुंभ
आपके 5वें भाव में मंगल का गोचर होगा.
बच्चों की सेहत की चिंता होगी.
रिश्तों को लेकर परेशानी हो सकती है.
भाई बहन या दोस्तों से विवाद हो सकता है.
मीन
आपकी कुंडली के 4वें भाव में मंगल का गोचर होगा.
मां के साथ विवाद हो सकता है.
वैवाहिक परेशानी हो सकती है.
पुरानी बातों पर मिट्टी डालें और आगे बढ़ें.
अपना ईगो छोड़ दें.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है )
3 दिन बाद मंगल दिखाएंगे कमाल इन राशियों के लोग होंगे मालामाल