Astrology : बुध देव अभी मीन राशि में हैं. 30 मार्च की शाम को 6 बजकर 39 मिनट पर बुधदेव मीन राशि में ही उदित होंगे. और फिर 31 मार्च को मेष राशि में एंट्री लेंगे. जिसका असर विशेषकर 4 राशियों पर शुभ नहीं होगा. चलिए बताते हैं आपको कौन सी है वो राशियां.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वृष राशि
12वें भाव में बुध अनुकूल फल नहीं देंगे.
जीवन में उतार चढ़ाव होंगे.
परिवार में किसी की तबीयत बिगड़ सकती है.
करियर में चुनौतियां होंगी.
आर्थिक परेशानी होगी.


कर्क राशि
प्रोफेशनली परेशानी होगी.
कार्यक्षेत्र में बदनामी का डर है.
उच्च अधिकारियों के साथ झगड़ा हो सकता है.
नौकरी  हाथ से निकल सकती है.
आर्थिक मुश्किल पैदा हो सकती है.


कन्‍या राशि 
आर्थिक स्थिति कमजोर होगी.
सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है.
बजट बनाकर चले तो बेहतर होगा.
तनाव में रहेंगे.
कोई आपके खिलाफ साजिश कर सकता है.


कुंभ राशि 
परिवार में झगड़ा.
प्रमोशन में बाधा.
बिजनेस में सावधान रहें.
निवेश से जोखिम होगा.
अपने राज किसी को ना बतायें .