Astrology : 24 घंटे बाद 3 राशियों का भला करने आ रहे केतु, बिजनेस और नौकरी दोनों में होगा फायदा
![Astrology : 24 घंटे बाद 3 राशियों का भला करने आ रहे केतु, बिजनेस और नौकरी दोनों में होगा फायदा Astrology : 24 घंटे बाद 3 राशियों का भला करने आ रहे केतु, बिजनेस और नौकरी दोनों में होगा फायदा](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_500x286/public/2024/11/09/3393999-f.gif?itok=XVtBgr_S)
Astrology : वैदिक ज्योतिष के अनुसार केतु जल्द ही सूर्य के नक्षत्र में आने वाले हैं. ये समय तीन राशियों के लिए शुभ रहेगा और सुख समृद्धि में वृद्धि होगी. केतु का नक्षत्र परिवर्तन 10 नवंबर को होगा ऐसे में कुछ राशियों के लिए संभलकर रहने की जरूरत होगी. 10 नंवबर 2025 की रात 11 बजकर 31 मिनट पर केतु का नक्षत्र परिवर्तन इन राशियों को लाभ देगा. जो 7 फरवरी 2025 तक बना रहेगा और तीन राशियों को शुभ फल देता रहेगा.
Astrology : वैदिक ज्योतिष के अनुसार केतु जल्द ही सूर्य के नक्षत्र में आने वाले हैं. ये समय तीन राशियों के लिए शुभ रहेगा और सुख समृद्धि में वृद्धि होगी. केतु का नक्षत्र परिवर्तन 10 नवंबर को होगा ऐसे में कुछ राशियों के लिए संभलकर रहने की जरूरत होगी. 10 नंवबर 2025 की रात 11 बजकर 31 मिनट पर केतु का नक्षत्र परिवर्तन इन राशियों को लाभ देगा. जो 7 फरवरी 2025 तक बना रहेगा और तीन राशियों को शुभ फल देता रहेगा.
केतु के नक्षत्र परिवर्तन से इन राशियों को होगा फायदा
धनु
जीवन में चली आ रही सभी समस्याओं का निदान होगा और बिजनेस में चारगुना फायदा हो सकता है. केतु आपके बिजनेस को टॉप पर पहुंचा सकते हैं. जॉब करते हैं तो ये समय प्रमोशन और सैलरी में बढ़ोत्तरी का है. आपकी बुद्धि आपका साथ देगी, जिसके चलते आप लोन या कर्ज से छुटकारा पा सकते हैं साथ ही कोर्ट कचहरी के मामलों में भी आपको फायदा हो सकता है.
मकर
करियर के लिहाज से केतु आपको लाभ देने आ रहे हैं. परिवार के साथ अच्छा वक्त बीतेगा और लंबे वक्त से चली आ रही परेशानी का अंत हो जाएगा. बिजनेस में आपको खूब मुनाफा होगा और आपकी पर्सनालिटी में निखार दिखेगा. हालांकि केतु आपको ज्यादा आध्यात्मिक और मोह माया से दूर कर सकते हैं. जो परिवार के लिए अलग अनुभव तो करियर के लिए फायदेमंद हो सकता है.
कुंभ
केतु आपकी राशि को फायदा देंगे. आपकी बोली में आप बदलाव महसूस करेंगे जिसका लाभ मिलेगा. पैतृक संपत्ति से फायदा हो सकता है. परिवार में लंबे वक्त से चली आ रही अनबन का अंत होगा और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. कोर्ट कचहरी के मामलों में आपकी जीत होगी और विदेश जाने का अवसर भी आपके हाथ लग सकता है.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है )