Astrology : वैदिक ज्योतिष में केदार योग का महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है. ये योग जब बनता है. जब जन्म कुंडली के 4 भावों में 7 ग्रह होते हैं. 500 साल बाद ये शुभ योग अगले रविवार को बनेगा और इन तीन राशियों को बंपर फायदा होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चलिए बताते हैं आपको कि वो कौन सी राशियां है. जिनको इस केदार योग का फायदा मिलेगा.ज्योतिषीय गणना के हिसाब से मेष, सिंह और कन्या राशि के लोगों को इस योग का फायदा मिलेगा. सबसे बात करते  हैं मेष राशि के लोगों की.


मेष राशि
आपके लिए शुभ समय की शुरूआत होगी.
धनलाभ होगा और धनसंचय भी कर सकेंगे.
पारिवारिक समस्याओं से निजात मिलेगी.
शुभ समाचार मिल सकता है.
मेहनत का पूरा फल मिलेगा.


सिंह राशि
शुभ फल की प्राप्ति होगी.
आपके रूके काम बनेंगे.
अचानक कहीं से धनलाभ हो सकता है.
वाणी में मधुरता आ जाएगी.
ये समय वरदान से कम नहीं होगा.
नौकरी नहीं है तो नौकरी मिल जाएगी.


धनु राशि
ऑफिस में आपके काम को सराहा जाएगा.
भवन या वाहन सुख मिल सकता है.
विद्यार्थियों के लिए समय उत्तम है.
हर काम में सफलता मिलेगी.
निवेश से भी फायदा होगा.
वैवाहिक सुख मिलेगा.
प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे.


( डिस्क्लेमर -ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है )