Haj Yatra 2024: जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर फिर रौनक लौट सकती है. एयरपोर्ट प्रशासन 21 मई से यहां से हज फ्लाइट्स का संचालन करेगा. इसके बाद इसे नियमित रूप से शुरू किया जाएगा. संभवतया अगस्त के अंत में या सितंबर की शुरुआत से एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 से नियमित फ्लाइट संचालन शुरू हो सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल- 1 पर 21 मई से फिर से रौनक लौटेगी. यहां से 21 मई से हज का मुकद्दस सफर शुरू होगा. 21 से 27 मई तक हज की कुल 9 फ्लाइट्स का डिपार्चर होगा. मंगलवार, गुरुवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को एक-एक फ्लाइट चलेगी. जबकि बुधवार और शुक्रवार को प्रतिदिन दो-दो उड़ानें संचालित होंगी. हज की ये फ्लाइट्स जयपुर से मदीना के लिए संचालित होंगी. वहीं 4 से 11 जुलाई के बीच हज फ्लाइट्स की वापसी होगी, जो कि जेद्दाह से जयपुर आएंगी.



दरअसल हज की फ्लाइट्स पिछल साल भी टर्मिनल-1 से संचालित की गई थी. इसके बाद से पिछले 10 महीने से जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 से कोई फ्लाइट संचालित नहीं हुई है. हज फ्लाइट्स को लेकर जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं.



हज के लिए तैयार टर्मिनल-1


- हज से जुड़े सुरक्षा और अन्य जरूरी इंतजाम किए गए


- हज कमेटी, जिला प्रशासन व पुलिस के साथ जरूरी बैठकें की जा चुकी


- सुरक्षा के लिहाज से टर्मिनल-1 पर अतिरिक्त सुरक्षा जवानों की तैनाती की गई


- सीआईएसएफ के साथ ही एयरपोर्ट प्रशासन के सुरक्षा जवान भी रहेंगे


- यात्रियों के लिए पेयजल और खान-पान की व्यवस्था रहेगी


- कार, बस, दुपहिया वाहन पार्किंग के लिए सुविधा


- महिला और पुरुष यात्रियों के लिए अलग से नमाज अदा करने की व्यवस्था


- हज यात्रियों के साथ आने वाले परिजनों के लिए भी व्यवस्था रहेगी


हज की फ्लाइट्स के बाद जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन प्रयास कर रहा है कि यहां से नियमित रूप से फ्लाइट संचालन शुरू किया जाए. एयरपोर्ट प्रशासन टर्मिनल-1 से इंटरनेशनल फ्लाइट्स को संचालित करेगा. दरअसल अभी जयपुर से बैंकॉक, कुआलालंपुर, दुबई, शारजाह और मस्कट के लिए इंटरनेशनल फ्लाइट संचालित हो रही है. इन सभी फ्लाइट्स का संचालन टर्मिनल-2 के बजाय अब टर्मिनल-1 से किया जाएगा. इसके साथ ही नॉन शेड्यूल्ड यानी चार्टर फ्लाइट्स का संचालन भी टर्मिनल-1 पर शिफ्ट किया जा सकता है.


टर्मिनल- 1 पर क्या सुविधाएं उपलब्ध


- करीब 67 करोड़ की लागत से 11500 वर्ग मीटर क्षेत्र में बिल्डिंग


- दो मंजिला बनाया गया है टर्मिनल-1 भवन


- ऊपरी मंजिल पर एयरपोर्ट प्रशासन और सीआईएसएफ के ऑफिस


- ग्राउंड फ्लोर से रहेगा यात्रियों का आवागमन


- अराइवल एरिया में कस्टम के 4, डिपार्चर में 2 काउंटर


- इमिग्रेशन के 8 काउंटर अराइवल में और 8 काउंटर डिपार्चर में


- हज फ्लाइट्स के लिए इनमें से करीब आधे काउंटर संचालित होंगे


- एयरलाइंस के लिए डिपार्चर एरिया में 10 चैक इन काउंटर


- यात्रियों के लिए ग्राउंड फ्लोर पर 2 बोर्डिंग गेट बनाए गए