Baba Vanga Prediction 2025: बाबा वेंगा की कई सारी भविष्यवाणियां कर चुके हैं. बाबा वेंगा का असली नाम वेंजेलिया पांडेवा गुश्टेरोवा है, जो एक महिला थी और बचपन से अंधी थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बाबा वेंगा ने अपनी लाइफ बुल्गारिया के बेलासिका पहाड़ों के रूपाइट क्षेत्र में बिताई थी.  बाबा वेंगा का जन्म 31 जनवरी 1911 को हुआ था और उनका निधन 11 अगस्त 1996 को हुआ था. 



बचपन में बाबा वेंगा के पिता को प्रथम विश्व युद्ध के दौरान बुल्गेरियाई सेना में भर्ती किया गया था. बाबा वेंगा की मां की जल्दी मृत्यु हो गई थी, जिसकी वजह से बाबा वेंगा को अपनी युवावस्था का अधिकतर वक्त के लिए पड़ोसियों और करीबी पारिवारिक मित्रों की देखभाल और दान पर निर्भर रहना पड़ा. 



वहीं, द्वितीय विश्व युद्ध के समय वेंगा लोकप्रिय हुईं, उनका11 अगस्त 1996 को स्तन कैंसर के कारण वांगा का निधन हो गया. 



बाबा वेंगा द्वारा की गई ये भविष्यवाणियां हुई सच 


  • 2004 सुनामी

  • द्वितीय विश्व युद्ध के बारे में

  • अमेरिका में 11 सितंबर का हमला 

  • सोवियत संघ, चेकोस्लोवाकिया और यूगोस्लाविया का विघटन

  • चेरनोबिल आपदा

  • 1985 उत्तरी बुल्गारिया भूकंप

  • स्टालिन की मौत की तारीख

  • राजकुमारी डायना की मौत की तारीख

  • जार बोरिस तृतीय की मौत की तारीख

  • रूसी पनडुब्बी 'कुर्स्क' के डूबने की बात



बाबा वेंगा द्वारा की गई आने वाले वक्त की भविष्यवाणियां  


  • बाबा वेंगा ने बताया कि साल 2025 से दुनिया का अंत शुरू हो जाएगा लेकिन मानवता साल  5079  तक पूरी तरह खत्म होगी. 

  • 2025 को लेकर बाबा वेंगा द्वारा की गई एक और भविष्यवाणी यह है कि साल 2025 में यूरोप में एक बड़ा संघर्ष छिड़ेगा, जिसके कारण यूरोप की आबादी में बहुत कम हो जाएगी. 

  • बाबा वेंगा के अनुसार, साल 2043 में यूरोप में मुस्लिम शासन होगा.

  • बाबा वेंगा के अनुसार, साल 2076 तक पूरी दुनिया में कम्युनिस्ट शासन की वापसी हो जाएगी. 

  • बाबा वेंगा के अनुसार, साल 5079 में एक नेचुरल घटना होगी, जिससे पूरी दुनिया का अंत होगा. 


डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.