Bagru: कपड़ा व्यापारी की अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत का मामला, परिजनों ने लगाए ये आरोप
विरोध प्रदर्शन कर रहे परिजनों व मृतक के पुत्र प्रियांशु नागा ने आरोप लगाया कि सुदाखोरों ने उसके पिता की हत्या की है.
Bagru: बगरू निवासी कपड़ा व्यापारी की दो दिन पूर्व इलाज के दौरान जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत के मामले ने शुक्रवार को तूल पकड़ लिया. एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में मौजमाबाद पुलिस की उपस्थिति में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन शव को लेकर करीब 11 बजे बगरू पहुंचे और लिंक रोड स्थित उपतहसील कार्यालय के बाहर सड़क पर शव को रखकर विरोध प्रदर्शन करने लगे.
विरोध प्रदर्शन कर रहे परिजनों व मृतक के पुत्र प्रियांशु नागा ने आरोप लगाया कि सुदाखोरों ने उसके पिता की हत्या की है, प्रदर्शन कर रहे परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए करीब 2 घंटे तक लिंक रोड को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया, मौके पर पहुंचे एसीपी बगरू देवेंद्र सिंह, बगरू एसएचओ विक्रम सिंह चारण, मौजमाबाद थानाधिकारी रामरूप मीणा व बगरू नायब तहसीलदार गौरव पुनिया ने परिजनों से समझाइश कर मामले की तत्परता से जांच कर जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. जिसके बाद विरोध प्रदर्शन समाप्त कर मृतक का अंतिम संस्कार किया गया.
बगरू निवासी कपड़ा व्यापारी की दो दिन पूर्व इलाज के दौरान जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान हुई. मौत के मामले ने शुक्रवार को तूल पकड़ लिया. एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में मौजमाबाद पुलिस की उपस्थिति में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन शव को लेकर करीब 11 बजे बगरू पहुंचे और लिंक रोड स्थित उपतहसील कार्यालय के बाहर सड़क पर शव को रखकर विरोध प्रदर्शन करने लगे.
विरोध प्रदर्शन कर रहे परिजनों व मृतक के पुत्र प्रियांशु नागा ने आरोप लगाया कि सुदाखोरों ने उसके पिता की हत्या की है, प्रदर्शन कर रहे परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए करीब 2 घंटे तक लिंक रोड को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया, मौके पर पहुंचे एसीपी बगरू देवेंद्र सिंह, बगरू एसएचओ विक्रम सिंह चारण, मौजमाबाद थानाधिकारी रामरूप मीणा व बगरू नायब तहसीलदार गौरव पुनिया ने परिजनों से समझाइश कर मामले की तत्परता से जांच कर जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. जिसके बाद विरोध प्रदर्शन समाप्त कर मृतक का अंतिम संस्कार किया गया.
मृतक के पुत्र की ओर से मौजमाबाद पुलिस थाने में दर्ज करवाई गई. रिपोर्ट में बताया कि बगरू निवासी शिव कुमार खंडेलवाल, बुद्धि प्रकाश खंडेलवाल, रामप्रकाश बोहरा, महापुरा निवासी रामशरण शर्मा, मानपुरिया निवासी गोपाल गुर्जर सहित अन्य कई लोग मेरे पिताजी को ब्याज के पैसे को लेकर पिछले तीन माह से जान से मारने और हाथ पैर तोड़ने की धमकियां देकर प्रताड़ित कर रहे थे. जिससे वे मानसिक रूप से काफी परेशान थे.
इन सूदखोरों ने ही उसके पिताजी की हत्या की है. इन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों व सैकड़ो ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. विरोध की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसीपी बगरू देवेन्द्र सिंह,थानाधिकारी विक्रम सिंह, नायब तहसीलदार गौरव पुनिया, मौजमाबाद थानाधिकारी रामरूप मीणा ने परिजनों व ग्रामीणों व परिजनों से समझाइश की और आश्वस्त किया कि इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच की जाएगी और जो भी आरोपी है उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसी भी सूरत में आरोपियों बख्शा नहीं जायेगा. पुलिस व प्रशासन के इस आश्वासन के बाद परिजनों ने ज्ञापन सौंपा और शव को उठाकर अंतिम संस्कार करने के लिए माने.
ये था मामला
बगरू निवासी मृतक रमेश चंद के पुत्र प्रियांशु नागा ने थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि बुधवार सुबह उसके पिताजी किसी व्यक्ति के बुलाने पर उससे मिलने के लिए झरना स्थित ज्योती विद्यापीठ तक जाकर आने की बात कहकर घर से निकले थे, लेकिन काफी देर होने पर भी जब वे वापिस नही लौटे तो परिजन उनकों ढूंढने के लिए ज्योति विद्यापीठ क्षेत्र में पहुंचे तो वे एक चार मंजिला भवन के पास उनकी मोटरसाइकिल दिखी और पास में ही वह भी गंभीर घायल अवस्था में पड़े मिले.
जिनको उपचार के लिए जयपुर एसएमएस अस्पताल ले जाया गया. जहां उपचार के दौरान शाम को उनकी मौत हो गई. मृतक के जेब में एक चिट्ठी मिली जिसमें सूदखोरों की ओर से किए गए षडयंत्र और प्रताड़ना के बारे में लिखा हुआ है. जिसके आधार पर पांच नामजद लोगों के खिलाफ मौजमाबाद थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया गया है.
Reporter-Amit Yadav
यह भी पढ़ेंः