Bagru, Jaipur: जयपुर के बगरू में रैगर समाज का पांचवां सामूहिक विवाह सम्मेलन रैगर समाज उत्थान सेवा समिति की ओर से आयोजित किया गया. विवाह सम्मेलन में समाज के 23 जोड़ों ने अग्नि के सात फेरे लेकर दांपत्य जीवन में प्रवेश किया. इस दौरान बगरू विधायक गंगादेवी विवाह सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रही. बगरू विधायक गंगादेवी ने कहा कि रैगर समाज उत्थान सेवा समिति ने समाज की 23 बेटियों के हाथ पीले कर अन्य समाज के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है. बेटियों का कन्यादान करना हिन्दू समाज में पुण्य का काम माना जाता हैं और इस काम के लिए बगरू का यह समाज पुण्य का भागीदार बना हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान विधायक गंगा देवी सहित अन्य अतिथियों ने समारोह को संबोधित करते हुए समाज में सामाजिक सरोकार, राजनीतिक एकता, शैक्षणिक उत्थान पर जोर दिया. रैगर समाज उत्थान सेवा समिति की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में समाज के 23 जोड़ों ने अग्नि के सात फेरे लेकर दांपत्य जीवन में प्रवेश किया और रैगर समाज प्रगतिशील संस्थान की ओर से सामूहिक विवाह सम्मेलन में दांपत्य सूत्र में बंधने वाली सभी बेटियों को उपहार भेंट गए.


सुबह कस्बे के सांवा की बगीची बालाजी मंदिर से दुल्हों की गाजे बाजे के साथ बारात निकली गई. यह बारात रैगर मौहल्ला, जुगल बाजार, तकिया बस स्टैण्ड होते हुए लिंक रोड़ स्थित गोयल कृषि फार्म विवाह स्थल पहुंची. ग्रामीणों में बरात का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. विवाह स्थल के मुख्य द्वार पर बारात का स्वागत हुआ, जिसके बाद तोरण मारकर दूल्हों ने विवाह स्थल में प्रवेश किया. जहां वरमाला सहित अन्य रस्में निभाने के बाद दुल्हा - दुल्हनों ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए और दांपत्य जीवन में प्रवेश किया. सामूहिक विवाह समिति अध्यक्ष देवबक्स रैगर, उपाध्यक्ष रामनिवास मेहता, मोहरीलाल मुण्डोतिया, कैलाशचन्द कठुमरिया, महासचिव रामसहाय मुण्डोतिया, कोषाध्यक्ष गिरधारी भण्ड़ारी, सहसचिव सीताराम भगत, कमल मेहता, जितेन्द्र मुंडोतिया, नंदकिशोर आलोरिया, चंदू सोनवाल, भूपेन्द्र वर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों व समाजबंधुओं ने अतिथियों का माल्यार्पण कर, साफा बंधवाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया. इसके बाद दोपहर 2 बजे से आशीर्वाद एवं विदाई समारोह हुआ. अतिथियों द्वारा जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान कर विवाह का प्रमाण-पत्र दिया गया. 


कार्यक्रम में आरपीएस लोकेश सोनवाल, समाज सेवी बाबूलाल खरेटिया, जयपुर सरपंच संघ उपाध्यक्ष बलवेंद्र आलोरिया, निर्मला कुर्डिया, नगर निगम पार्षद आशा सिघड़िया, विजयपुरा सरपंच रामावतार शेरसिया, महलां सरपंच राजकुमार जाजोरिया, नवल किशोर धनवाडिया, रैगर समाज बगरू अध्यक्ष मुन्नालाल मुण्डोतिया, बगरू नगर पालिका अध्यक्ष मालुराम मीणा, उपाध्यक्ष अजय चौहान, युवा गौरव मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार नंदवाना, खाटूश्यामजी नगर पालिकाध्यक्ष ममता मुण्डोतिया, मौजमाबाद प्रधान उगन्ता सुकरिया, पार्षद भगवान सहाय रैगर, हेमराज खजोतिया, सुमन आलोरिया, निर्मला देवी, जयदेव मीणा, बगरू नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष रविगणेश अग्रवाल समेत कई जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की. समारोह की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष व सेवानिवृत्त जिला एवं सेशन न्यायाधीश देवबक्स कुरड़िया ने की. समारोह में मंच संचालन कमल मेहता व जितेंद्र मुंडोतिया ने किया.


Reporter - Amit Yadav


यह भी पढ़ें - Petrol-Diesel Price Rajasthan: क्रूड ऑयल के दामों में तेजी के बीच, पेट्रोल -डीजल की कीमतों पर असर