चित्तौड़गढ़: बुधवार को पैदल ही छः व्यक्तियों द्वारा दो बैलों को ले जाने की सूचना मिलने पर राष्ट्रीय बजरंग दल पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर गौ वंश को छुड़ा कर पुलिस की मदद से गौशाला पहुंचाया. राष्ट्रीय बजरंग दल नगर सुरक्षा प्रमुख शिव प्रकाश लोधा ने बताया कि प्रातः 6 बजे सेंथी में छः व्यक्तियों द्वारा दो बेल बंधक बना कर पैदल ही ले जाया जा रहा था जिनके साथ एक बिना नंबर बुलट एस्कॉर्ट के रूप में चल रही थी. संदिग्ध लगने से सूचना प्राप्त हुई जिसकी भनक लगने पर लक्ष्मीपुरा गांव में तस्कर बैलों को मौके पर ही छोड़़ कर फरार हो गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राष्ट्रीय बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा सदर थाना में सूचना देने पर प्रहलाद सिंह झाला मय जाप्ता लक्ष्मीपुरा गांव पहुंचे और तस्करों द्वारा बैलों को छोड़ कर भाग जाने पर बैलों को व्यवस्थित गांधीनगर स्थित गौशाला में पहुंचाया गया। मौके पर राष्ट्रीय बजरंग दल लक्ष्मीपुरा ग्राम उपाध्यक्ष राजेंद्र लोधा, लक्ष्मीपुरा अखाड़ा प्रमुख भेरू लोधा, देवकिशन लोधा, रमेश वैष्णव, ख्याली लाल लोधा, नारायण लोधा, मन्नालाल जाट व ग्रामवासी उपस्थित रहें.