Bassi, Jaipur: भाजपा की जनाक्रोश यात्रा के दौरान गुढ़ाचक गांव में चौपाल आयोजित हुई, जिसमें भाजपा नेताओं ने केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और कांग्रेस सरकार की कमियों को गिनाया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी की जनाक्रोश यात्रा बस्सी कस्बे में बीदाजी महाराज मंदिर से धोक लगाकर रवाना हुई. इस दौरान सभा भी आयोजित हुई, जिसमें वक्ताओं ने केंद्र की सरकार की योजनाओं के बारे से विस्तार से बखान किया तो राज्य सरकार को जन विरोधी बताया. 


सभा के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रामानंद गुर्जर, पूर्व मंत्री कन्हैयालाल मीना, एसटी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष जितेन्द्र मीना ने कांग्रेस सरकार के कुशासन, भ्रष्टाचार को लेकर जमकर कोसा. विधानसभा बस्सी यात्रा संयोजक अनिल भूड़ला ने बताया कि जनाक्रोश यात्रा बीदाजी महाराज मंदिर से पैदल रवाना होकर कस्बे के प्रमुख मार्गों से गुजरती हुई कल्याण गंज पहुंची. यहां युवा चौपाल कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसके बाद जनाक्रोश यात्रा गुढ़ाचक पहुंची. 


यहां भी महिला चौपाल कार्यक्रम में महिलाओं की खासी भागीदारी रही. महिलाओं ने पानी की समस्या बताई. इसके बाद यात्रा भोन्यावाला, मोहनपुरा, राजाधोक होते हुए झर पहुंची. यात्रा के दौरान कार्यक्रम प्रमुख हेमंत मीना, भाजपा के सवाईमाधोपुर प्रभारी नारायण मीना, बस्सी मंडल अध्यक्ष नरेंद्र पाटनी, महामंत्री रामफूल मीना, शुभम शर्मा, पूर्व चेयरमैन सुधीर मोहन शर्मा, भापजा एसटीमोर्चा जिलाध्यक्ष श्रवण मीना, राजेन्द्र खारडिया, हरिमोहन पटेल, विष्णु पंचोली आदि मौजूद रहे. 


भाजपा की जनाक्रोश यात्रा के दौरान गुढ़ाचक गांव में चौपाल आयोजित हुई, जिसमें भाजपा नेताओं ने केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और कांग्रेस सरकार की कमियों को गिनाया. इस दौरान रामप्रताप मीना, लल्लूराम, प्रभातीलाल, शिवनारायण, नरेश भोण्डा, मन्नाराम, रामफूल मीना, श्रवण मीना, हनुमान, जंसीराम आदि मौजूद थे. 


प्रदेश में बलात्कार, छेड़छाड़, लूटपाट, मर्डर की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, लेकिन राज्य सरकार आमजन की सुरक्षा के बजाय खुद को बचाने में लगी हुई है. बुधवार को कस्बा स्थित जन आक्रोश यात्रा की सभा के दौरान भाजपा एसटी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष जितेन्द्र मीना ने यह बात कही. कार्यक्रम के दौरान जिला पार्षद बाबूलाल झालरा, रामकेश मीना ने कहा कि आज प्रदेश में आए पेपर लीक होने से युवाओं के सपने धूमिल हो रहे हैं. 


इससे पूर्व जनाक्रोश यात्रा झर, निमोरा होते हुए शहीद अशोक वर्मा मूर्ति स्थल पहुंची. यहां पर शहीद की मूर्ति को पुष्पांजली अर्पित कर कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्य बाजार मठ महादेव मंदिर पहुंचे. इस दौरान एसटी मोर्चा उपाध्यक्ष उर्मी करोल, मंडल अध्यक्ष गैंदीलाल मीना, रामशरण चौधरी, बनवारी लाल शर्मा, पवन जोशी, कैलाश शर्मा, शंकरलाल माली आदि मौजूद रहे. 


Reporter- Amit Yadav