बस्सी: रामपुरावास में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन, 60 प्रतिभाएं सम्मानित
सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि एनटीपीसी जीएम ओमप्रकाश बैरवा, नेशनल यूथ अवार्डी और सामाजिक सेवा संस्थान संगठन बस्सी के सचिव रामदयाल सैन, विशिष्ट अतिथि व्याख्याता गिर्राज मीणा हम्मीरपुरा, काशीपुरा पीईईओ जगदीश प्रसाद जांगीड़, सेवानिवृत्त अध्यापक मोहनलाल शर्मा कार्यक्रम की अध्यक्षता काशीपुरा सरपंच गिर्राज मीणा ने की.
Bassi: राजधानी जयपुर बस्सी उपखंड क्षेत्र के पंचायत समिति तूंगा की ग्राम पंचायत काशीपुरा के ग्राम रामपुरावास में पहल सामाजिक संगठन द्वारा बुधवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में तृतीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
समारोह में ग्राम रामपुरावास समेत पंचायत परिक्षेत्र क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से टॉप करने वाले विद्यार्थियों और सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगो को सम्मानित किया गया.
सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि एनटीपीसी जीएम ओमप्रकाश बैरवा, नेशनल यूथ अवार्डी और सामाजिक सेवा संस्थान संगठन बस्सी के सचिव रामदयाल सैन, विशिष्ट अतिथि व्याख्याता गिर्राज मीणा हम्मीरपुरा, काशीपुरा पीईईओ जगदीश प्रसाद जांगीड़, सेवानिवृत्त अध्यापक मोहनलाल शर्मा कार्यक्रम की अध्यक्षता काशीपुरा सरपंच गिर्राज मीणा ने की.
यह भी पढे़ं- आज केवल 2 घंटे 14 मिनट तक रहेगा भाई दूज का शुभ मुहूर्त, जानें बहनें कब करें टीका
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ओपी बैरवा ने कहा कि कठिन परिश्रम, एकाग्रता, संकल्प, नियमित अध्ययन एवं समय पालन से ही सफलता के द्वार खुलते हैं और सफल रहे विद्यार्थियों को सम्मानित करने से निश्चित रूप से मनोबल में बढ़ोतरी होती है और बेहतर करने के लिए प्रेरणा मिलेगी. पहल संगठन द्वारा प्रतिभाओं का सम्मान तथा अन्य शैक्षिक गतिविधियां शुरू करने से निश्चित रूप से रामपुरावास ग्राम में शैक्षिक, सामाजिक उन्नति देखने को मिलेगी. इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया. इसके बाद छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की.प्रतिभा सम्मान समारोह में ग्राम के कक्षा 10 और 12, उच्च शिक्षा, खेल तथा सामाजिक क्षेत्र समेत अन्य गतिविधियों में क्षेत्र का नाम रोशन करने वाली 60 प्रतिभाओं का भी सम्मान किया गया.
पहल सामाजिक संगठन के संयोजक विष्णु कुमार जांगिड़ और अध्यक्ष शिवराज मीणा ने बताया कि ग्राम की प्रतिभाओं को सम्मानित करने से अन्य विद्यार्थियों और युवाओं को प्रेरणा मिलेगी, जिससे अन्य प्रतिभाएं भी ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर ग्राम का नाम रोशन करेगी. इससे पूर्व विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति से उपस्थित ग्रामीणों और अतिथियों का मन मोह लिया. कार्यक्रम का प्रतिवेदन पहल सदस्य और पंचायत समिति सदस्य रामफूल बैरवा ने की. कार्यक्रम में मंच संचालन अध्यापक कृष्ण कुमार यादव ने किया.
इस दौरान प्रधानाध्यापक नाथूलाल कुम्हार, पूर्व सरपंच विनोद बैरवा, हिरालाल मीणा, भंवर सिंह, सतवीर सिंह, रामसहाय बैरवा, रघुनाथ मीणा, महेंद्र सिंह, दौलतराम मीणा, गोपाल लाल जांगिड़, अजय कुमार, महाबली मित्र मण्डल सदस्य, पहल सामाजिक संगठन के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे.
यह भी पढे़ं- दिवाली पर हिंदू बॉयफ्रेंड की बाहों में दिखी आमिर खान की बेटी इरा, रोमांटिक फोटोज वायरल
इन्हें मिला उत्कृष्ट सेवा सम्मान
पत्रकारिता के क्षेत्र में कुलदीप शर्मा तूंगा, शिक्षा के क्षेत्र में जगदीश प्रसाद जांगीड़, चिकित्सा डॉ. राजेंद्र शर्मा पशु चिकित्सक, चिकित्सा क्षेत्र में एएनएम छोटी देवी प्रजापत, सेवा क्षेत्र में गोपाल लाल मीणा, जयनारायण मीणा को उत्कृष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया.
अतिथियों ने की घोषणा
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ओपी बैरवा ने बालिकाओं के प्रोत्साहन के लिए ग्यारह हजार की राशि सौंपी. विशिष्ट अतिथि नेशनल यूथ अवार्डी रामदयाल सैन ने रामपुरावास में किशोरी कल्ब की शुरुआत करने की बात कही. सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी गोपाल लाल मीणा ने विद्यालय को 30 कुर्सी टेबल सेट उपलब्ध कराने की घोषणा की. वहीं, अन्य अतिथियों ने भी प्रोत्साहन राशि सौंपी.
Reporter- Amit Yadav