राज्यसभा चुनाव की जंग, दूसरा कैंडिडेट उतार सकती है BJP,प्रशिक्षण शिविर में होगी बाड़ेबंदी
सूत्रों की माने भाजपा ने अपनी कोर कमेटी की बैठक में प्राथमिक तौर पर तो रणनीति बना ली है. लेकिन फिलहाल भाजपा को आलाकमान के फैसले का इंतज़ार है.
Jaipur : राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा राजस्थान में अपना दूसरा कैंडिडेट भी उतार सकती है. जिसे फिलहाल तय माना जा रहा है. 2 सीट कांग्रेस की और एक सीट भाजपा की लगभग तय है. लेकिन भाजपा अपना एक कैंडिडेट उतार कर घमासान कर सकती है. भाजपा का कहना है कि कांग्रेस में अंतर्द्वंद्व है जिसका लाभ मिल सकता है
भाजपा की दलील है कि निर्दलीय, BTP और CPM को आशा थी लेकिन उन्हें प्रलोभन देने के बाद भी आशाएं टूट गई हैं, तो इसका फायदा राज्यसभा चुनाव में भाजपा को मिल सकता है. हालांकि राजेंद्र राठौड़ ने कहा है कि समय काल और परिस्थितियों के अनुसार उचित फैसला किया जाएगा. फिलहाल इस मामले पर भाजपा कोई टिप्पणी नहीं करेगी
सूत्रों की माने भाजपा ने अपनी कोर कमेटी की बैठक में प्राथमिक तौर पर तो रणनीति बना ली है. लेकिन फिलहाल भाजपा को आलाकमान के फैसले का इंतज़ार है. तीसरे केंडिडेट को लेकर भाजपा ने भी प्लान तो बना रखा है. लेकिन कांग्रेस कैम्प में भाजपा कितना सेंधमारी कर पायेगी ये देखने वाली बात होगी. माना जा रहा है कि भाजपा भी प्रशिक्षण शिविर के नाम पर अपनी बाड़ेबंदी करेगी.
देखना होगा कि पिछली बार बाड़ेबंदी के बाद भाजपा को सियासी शिकस्त दे चुकी कांग्रेस आगामी दिनों में फिर से अपनी मजबूत व्यूहरचना को कितना बरकरार रख पाएगी या फिर भाजपा इस बार आखिर कोई फतेह पा लेगी.
ये भी पढ़ें : Today Gold Silver Price: सोना और चांदी कीमतों में आया बूम, जानें आज के भाव