सुपरस्टार सलमान खान के घर फायरिंग से पहले लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने शूटर्स को दिया था धर्म का वास्ता, जानिए वॉयस नोट्स भेजकर क्या-क्या कहा?
Salman Khan house firing case: सुपरस्टार सलमान खान के घर फायरिंग से पहले लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने शूटर्स को धर्म का वास्ता दिया था. जानिए वॉयस नोट्स भेजकर उसने शूटर्स कौ क्या-क्या कहा था?
Salman Khan house firing case: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan )के घर के बाहर फायरिंग करने वाले शूटर्स को जमकर मोटिवेट किया गया था. सलमान के घर गोली बरसाने के लिए भेजने से पहले लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के भाई अनमोल बिश्नोई (Anmol Bishnoi) ने शूटर को 9 मिनट की मोटिवेशनल स्पीच दी थी. इस बात का खुलासा मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच द्वारा फाइल चार्जशीट में हुआ है.
14 अप्रैल की सुबह अभिनेता सलमान खान के ब्रांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट पर कई राउंड गोलियों के फायर किए गए.दो बाइक सवार शूटर्स विक्की गुप्ता और सागर पाल ने घटना को अंजाम दिया था. चार्जशीट के अनुसार, शूटर्स विक्की गुप्ता और सागर पाल से कहा गया था कि वह इतिहास बनाने जा रहे हैं. साथ ही दोनों की शूटर्स को धर्म का वास्ता भी दिया गया था.
दोनों ही शूटर्स विक्की गुप्ता और सागर पाल को लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने मोटिवेट करने कि लिए वॉयस नोट भेजे थे. साथ ही दोनों से कहा गया था वह अपने जीवन का बेहतरीन काम करने के लिए जा रहे हैं. फिलहाल दोनों की शूटर्स ज्यूडिशियल कस्टडी में हैं.
अनमोल बिश्नोई ने शूटर्स को कहा था,'' काम को अच्छे से करना और काम पूरा होने पर नाम तुम्हारा इतिहास में दर्ज हो जाएगा. " एक नीजि मीडिया रिपोर्ट की माने तो जो 1735 पेज की चार्जशीट मुंबई की स्पेशल कोर्ट में पेश की गई है उसमें इस बात का जिक्र है. साथ ही अनमोल ने दोनों शूटर्स विक्की गुप्ता और सागर पाल को धर्म का हवाला भी दिया था. रिपोर्ट की माने तो अनमोल ने दोनों शूटर्स से कहा था कि इस घटना को अंजाम देते समय मत डरना. उसने शूटर्स से कहा था कि ये काम समाज में बदलाव लाएगा.
इतना ही नहीं अनमोल ने दोनों शूटर्स विक्की गुप्ता और सागर पाल से कहा था कि बिश्नोई गैंग चब कोई काम करने जाता है तो पूरी मैगजीन खाली करके ही लौटता है. साथ ही कहा था कि फायरिंग करने जब तुम सलमान खान के घर जाओ तो पूरी मैगजीन खाली करके आना. साथ ही शूटर्स विक्की गुप्ता और सागर पाल से कहा गया था कि इस तरह से फायरिंग करना की सलमान खान डर जाए. इसके अलावा दोनों शूटर्स को सिगरेट पीने की सलाह भी दी गई थी.
अनमोल विश्ननोई, लॉरेंस बिश्नोई के साथ रावरतन बिश्नोई चार्जशीट में आरोपी हैं.पुलिस सूत्रों की माने तो अनमोल विश्ननोई फिलहाल कनाडा में है जिसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी हो चुका है.