Alcohol Smuggling : जयपुर पुलिस ने स्पेशल स्टाफ ने अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. कोरियर के जरिये जयपुर से बिहार में अवैध शराब भेजी जा रही थी. पुलिस ने कोरियर कंपनी के एक कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


राजधानी जयपुर की मुरलीपुरा थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. मुरलीपुरा पुलिस ने डीसीपी वेस्ट अमित बुडानिया के निर्देशन में अवैध शराब के टेट्रा पैक के 1345 पाउच बरामद किए है.


शराब तस्कर पुलिस को गच्चा देने के लिए कोरियर कंपनियों का इस्तेमाल कर रहे हैं. शराब के पाउच ड्रमों में पैक करके करियर कंपनियों के माध्यम से बिहार भेजे जा रहे थे.


इसका इनपुट DCP वेस्ट को मिला था. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कोरियर कंपनी का संचालन करने वाले एक आरोपी कन्हैयालाल कुमावत को गिरफ्तार किया है. जिससे पुलिस पूछताछ करने में जुटी है. तस्कर कोरियर के माध्यम बिहार भेजकर मोटा मुनाफा कमा रहे थे. बिहार में शराब प्रतिबंधित होने के कारण डिमांड ज्यादा है. इसका फायदा शराब तस्कर उठा रहे है.


ये भी पढ़ें- Sri Ganganagar News: गजसिंहपुर में युवक पर जानलेवा हमला, पुलिस ने केस दर्ज करने से किया इनकार


बता दें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. बावजूद इसके शराब तस्कर धड़ल्ले से शराब की अवैध कारोबार कर रहे हैं. राज्य में आए दिन शराब की तस्करी हो रही है. वहीं होली को लेकर यह तस्कर अधिक एक्टिव हो गई है. होली में खपाने के लिए आए दिन तस्कर शराब की बड़ी खेप दूसरे राज्यों से बिहार में ला रहे हैं.


वहीं पुलिस इन मामलों पर नकेल कसने के लिए लगातार कोशिश कर रही है. मुरलीपुरा पुलिस ने डीसीपी वेस्ट अमित बुडानिया के निर्देशन पर होली से पहले बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.