BJP Jan Aakrosh Yatra : आज से बीजेपी की जन आक्रोश यात्रा, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से पहले, दशहरा मैदान में जेपी नड्डा की बड़ी सभा
BJP Jan Aakrosh Yatra : राजस्थान(rajasthan) में राहुल गांधी(Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा(Bharat jodo yatra) की तैयारी में जुटी अशोक गहलोत सरकार के लिए आज बीजेपी की जनआक्रोश यात्रा(BJP Jan Akrosh Rally) परेशानी का सबब बन सकती है. बीजेपी इस यात्रा के जरिए आगामी विभानसभा चुनाव से पहले अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot) सरकार की कमियों को जनता के सामने रखना चाहती है.
BJP Jan Akrosh Rally : बीजेपी की जनआक्रोश यात्रा आज से शुरू हो रही है. यात्रा को लेकर बीजेपी लंबे वक्त से तैयारियों जुटी थी. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से 4 दिंसबर को राजस्थान में प्रवेश करने वाली है. जिससे पहले बीजेपी ने जन आक्रोश यात्रा के जरिए अशोक गहलोत सरकार पर हमला बोल दिया है.
राजस्थान की सभी 200 विधानसभा पर बीजेपी की जनआक्रोश यात्रा पहुंचेगी. बीजेपी का दावा है कि 2 करोड़ लोगों तक सरकार की खामिया बीजेपी की तरफ से 14 दिन में पहुंचा दी जाएगा. इसके लिए पूरे प्रदेश में 75 हज़ार से ज्यादा चौपाल और नुक्कड़ सभाएं की जाएंगी. यात्रा के लिए 51 रथ भी तैयार किये गये हैं.
इधर तैयारियों को देखने के लिए बीजेपी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह जयपुर पहुंचे और दशहरा मैदान में तैयारियों की समीक्षा की. वहीं मीडिया से बात करते हुए अरुण सिंह ने कहा कि प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ चुका है. आमजन आक्रोशित है, इसलिए भाजपा जन आक्रोश रैली निकाल रही है. वहीं गहलोत और पायलट को असेट बताने वाले बयान को लेकर कहा कि यह असेट नहीं विपत्ति हैं.
आपको बता दें कि इधर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का राजस्थान रूट फिलहाल फाइनल हो चुका है. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 4 दिसंबर को मध्यप्रदेश से झालावाड़ जिले में प्रवेश करेंगी. 7 दिसंबर को कोटा सिटी में ये यात्रा पहुंचेगी और फिर कोटा-झालावाड नेशनल हाइवे 52 से होकर गुजरेगी और फिर बाकी जिलों में होते हुए 8 दिसंबर को यात्रा हाइवे से निकल जाएगी.