राजस्थान में मानसून की सबसे अच्छी बारिश, औसत से करीब 22 फीसदी तक ज्यादा बारिश दर्ज
राजस्थान में इस मानसून सीजन में अब तक अच्छी बारिश दर्ज की गई है. 1 जून से माने जाने वाले मानसून सीजन में प्री मानसून और मानसून की बारिश करीब 22 फीसदी से ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है.
Jaipur: प्रदेश में मानसून चाहे इस साल देरी से प्रवेश किया हो, लेकिन राजस्थान में इस मानसून सीजन में अब तक अच्छी बारिश दर्ज की गई है. 1 जून से माने जाने वाले मानसून सीजन में प्री मानसून और मानसून की बारिश करीब 22 फीसदी से ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है. राजस्थान में इस साल अब तक करीब 138.44 एमएम बारिश दर्ज हो चुकी है, जो औसत से 22.40 फीसदी ज्यादा है.
राजस्थान में इस मानसून सीजन में इस बार अच्छी बारिश दर्ज
अब तक 138.44 एमएम बारिश दर्ज, औसत से 22.40 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज
जयपुर में अब तक सबसे ज्यादा 51 एमएम तक ज्यादा बारिश दर्ज
जयपुर में इस मानसून सीजन में अब तक 161.22 एमएम बारिश दर्ज
बीकानेर 188.5 एमएम,चूरू 119.8 एमएम,जैसलमेर 121.1 एमएम
अजमेर 77.4 एमएम,नागौर 96.1 एमएम, झुंझनूं 62.4 एमएम
कोटा 61.3 एमएम,सीकर में 65.2 एमएम तक बारिश की गई दर्ज
प्रदेश के करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा जिलों में अच्छी बारिश की गई दर्ज
बीते 48 घंटों से प्रदेश के कई जिलों में हो रही अच्छी बारिश के चलते लोगों को अब गर्मी और उमस से राहत मिलने लगी है. बीते 48 घंटों में दिन और रात के तापमान में करीब 2 से 7 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा चुकी है, तो वहीं बीती रात अधिकतर जिलों में रात का तापमान 25 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. साथ हीं, चूरू में बीते 24 घंटों में 71.2 एमएम के साथ सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई.
मानसून की बारिश के चलते लोगों को मिली राहत
बीती रात करीब दर्जनभर जिलों में रात का पारा 25 डिग्री नीचे दर्ज
21.4 डिग्री के साथ सिरोही में सबसे कम तापमान दर्ज
30.8 डिग्री के साथ फलोदी में सबसे गर्म रात की गई दर्ज
बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा चूरू में 71.2 एमएम बारिश दर्ज
भीलवाड़ा 29 एमएम,धौलपुर 23.5 एमएम,बीकानेर 16.2 एमएम
कोटा 12.8 एमएम, बूंदी 10 एमएम, करौली 30 एमएम बारिश दर्ज
दर्जनभर जिलों में 2 एमएम से 10 एमएम तक बारिश दर्ज
यह भी पढ़ेंः गोविंद सिंह डोटासरा वीडियो ट्वीट के जरिए क्या कहना चाहते है ? क्या समझा सीकर प्रशासन ?
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 2 से 3 दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई है, तो वहीं जयपुर, अजमेर संभाग के कुछ जिलों में इस दौरान 1-2 भारी बारिश के दौर चलने की चेतावनी भी मौसम विभाग द्वारा जारी की गई है.
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें