Jaipur:  खेलो इंडिया यूथ गेम्स में राजस्थान ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. इन गमों में राजस्थान ने  10वां  स्थान हासिल किया.  पिछली बार इन  में  रजस्थान टीम 11वें स्थान पर रही थी. खोलों के सोमवार को आखिरी दिन राजस्थान में एक गोल्ड सहित जीते 7 पदक है. बता दें कि राजस्थान ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए आठ गोल्ड मेडल समेत कुल 32 मेडल जीतकर 10वां स्थान हासिल किया. खेलो इंडिया के अंतिम दिन राजस्थान की टीम ने एक गोल्ड, एक रजत सहित कुल 7 पदक जीतकर अंक तालिका में 10वां स्थान हासिल किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- RBSE Rajasthan Board 10th Result 2022 : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं का परिणाम जारी, छात्राओं ने फिर से मारी बाजी


राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद के खेल प्रबंधक और चीफ डे मिशन रणविजय सिह चाम्पावत ने बताया , राजस्थान के मुक्केबाजों ने एक गोल्ड व एक सिलवर सहित सर्वाधिक सात पदक जीते.  राजस्थान के खिलाडियों ने आखिरी दिन एक स्वर्ण, एक रजत और पांच कांस्य पदक जीते. बाक्सिग में इशा गुर्जर ने 60-63 किग्रा में स्वर्ण, कल्पना ने 57-69 किग्रा में सिलवर जबकि यामिनी कंवर ने 45-48किग्रा में,अंजु 54-57 किग्रा में, रीना ने 70-75 किग्रा में, स्नेहा 66-7० किग्रा. और विश्वास मलिक ने 60-63.5 किग्रा में कांस्य पदक जीते.


रणविजय सिह चाम्पावत ने बताया कि, खेलो इंडिया यूथ गेम्स में खिलाड़ियों ने कुल 903 पदकों पर अपना कब्जा जमाया. 269 गोल्ड 273 सिल्वर और 361 ब्रॉन्ज मेडल खिलाड़ियों ने जीते. हरियाणा 52 गोल्ड, 39 सिलवर और 46 कांस्य पदकों के साथ टॉप पर रहा .जबकि महराष्ट्र 45 गोल्ड, 40 रजत और 40 कांस्य पदकों के साथ दूसरे और कर्नाटक 22 गोल्ड, 17 रजत और 28 कांस्य पदकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा.


राजस्थान के पदक विजेता खिलाडी इस प्रकार है


स्वर्ण पदक - महेंद्र सरन, ट्रेक साइक्लिंग 10 मीटर स्क्रेच रेस, टीम राजस्थान, ट्रेक साइक्लिंग टीम स्प्रिंट, सुष्मिता लोंग जंप, किरण डिस्कस थ्रो, मुकेश कुमार कस्वा रोड साइक्लिंग 28 किमी. टाइम ट्रायल, लविश सहारन जूडो 73 किग्रा. कपिश सिंह तीरंदाजी रिकर्व, ईशा गुर्जर बॉक्सिंग 60-63 किग्रा.


रजत पदक - मुकेश कस्वा 3000 मीटर व्यक्तिगत परस्यूट, माधवेंद्र सिंह 110 मीटर हर्डल, सुमित कुमार डिस्कस थ्रो, देवांशी कटारा 10 मीटर एयर रायफल, युग चेलानी तैराकी 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले, माधवी सिंह रोपमलखंब,अजय कुमार, रिकर्व स्पर्धा, रोहित, हैंगिग मलखंभ, कल्पना बॉक्सिंग 57-60 किग्रा


कांस्य पदक - भाविका, सेरी सोती, सरयू, कलारीपयटटू, लव कुमार ट्रेक साइक्लिंग 200 मीटर स्प्रिंट, लव कुमार कीरिंग रेस, वॉलीबॉल, सिद्धांत शॉटपुट, युग चेलानी तैराकी 400 मीटर मेडले, परमाराम साइक्लिंग 28 किमी. टाइम ट्रायल, रविना विश्नोई 20 किमी. टाइम ट्रायल, आकाश कुमार जूडो 66 किग्रा., बॉक्सिंग यामिनी कंवर 45-48 किग्रा., अंजू 54-57 किग्रा. रीना 7०-75 किग्रा., स्नेहा 66-70 किग्रा., विश्वास मलिक 60-63.5 किग्रा.


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें