मानसून में पहाड़ों को छोड़ घूमने के लिए आए राजस्थान, करें इन जगहों का दीदार
राजस्थान घूमने के लिहाज से सर्वोत्तम माना जाता है, आकर्षक पर्यटन स्थलों की वजह से पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करता है.
Jaipur: इस गर्मी के मौसम में हर कोई चाहता है कि उसे मानसून का असली मजा देखने को मिले. घूमने जाएं तो इन जगहों की सैर जरूर करें. राजस्थान घूमने के लिहाज से सर्वोत्तम माना जाता है, आकर्षक पर्यटन स्थलों की वजह से पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करता है.
अगर आप भी मानसून के मौसम में देश के इस खूबसूरत राज्य की यात्रा करने का मन बना रहे हैं, तो हम आपको कुछ प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां घूमने के लिए जरूर जाए.
अजमेर
अजमेर के पुष्कर में बारिश के शुरू होते ही पुष्कर के चारों तरफ पहाड़ियां खिल उठती हैं. पुष्कर राजस्थान का एक सुंदर शहर हैं, अजमेर से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, यह स्थान 52 स्नान घाटों और 500 से अधिक मंदिरों से घिरा हुआ है. पहाड़ों से गिरता बारिश का पानी पुष्कर के मशहूर कुंड में जमा हो जाता है. लोगों का मानना है कि इस पानी में स्नान करने से शरीर के कई रोग भी खत्म हो जाते हैं और पापों से मुक्ति भी मिलती है. पुष्कर शहर में आप घूमने के लिए आ सकते हैं और यहां पर आपको मानसिक और आत्मिक शांति मिलेगी.
उदयपुर
झीलों की नगरी उदयपुर- बारिश के मौसम में टूरिस्ट को सबसे ज्यादा मजा यहां बोटिंग करते हुए आता है, यहां एक दो नहीं बल्कि सात झील हैं, जो बेहद खूबसूरत हैं. बारिश के मौसम में इनका स्तर बढ़ जाता है, पिछौला झील उदयपुर शहर की सबसे प्रसिद्ध झील है और यह सबसे सुंदर है, झील का निर्माण 14वीं शताब्दी के अंत में राणा लाखा के शासनकाल में एक बंजारे ने कराया था. इसके अलावा आप पिछौला झील के पास सिटी पैलेस देख सकते हैं. झील के बीचो-बीच लेक पैलेस भी बना हुआ है. सुंदर नजारों के मजे लेते हुए घूम सकते हैं झीलों की नगरी उदयपुर.
सिरोही
हॉलिडे प्लान कर रहे हैं, तो इस समय जाएं माउंट आबू, यह शहर अरावली की पहाड़ियों से घिरा हुआ है और बारिश के मौसम में तो और हरा-भरा दिखाई देने लगता, नक्की झील में बोटिंग का मजा जहां आपको सुकून का एहसास दिलाएगा, यहां आप चाहे तो लेक के किनारे टहल सकते हैं, रॉक क्लाइम्बिंग और रैप्लिंग जैसी ऐक्टिविटीज का लुत्फ उठा सकेंगे. इसके अलावा अचलगढ़ का किला, ट्रेवर टैंक, क्रोकोडाइल पार्क और गोमुख मंदिर भी देखने लायक जगह हैं. हिल स्टेशन होने की वजह से गर्मियों में भी यहां ज्यादा गरम नहीं रहता, आपको बता दें कि माउंट आबू का पुराना नाम 'अर्बुदारन्य' था, जिसका मतलब है - 'अर्बु के जंगल'