Jaipur : चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा को आवास पर भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र की वरिष्ठ उपाध्यक्षा अनिला कोठारी एवं चिकित्सालय निदेशक मेजर जनरल एस सी पारीक ने मुलाकात की एवं उन्हें कोविड मरीजों की सुविधा के लिए चिकित्सालय की ओर से 20 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर और 200 ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें-ERCP को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग पूरी करे केंद्र सरकार: गहलोत


डॉ. शर्मा ने कोठारी एवं भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय व अनुसंधान केन्द्र के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय व अनुसंधान केन्द्र सदैव जनसेवा के लिए तत्पर रहा है. इससे पूर्व चिकित्सालय की ओर से 12 मई को 50 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर (oxygen concentrators) राज्य सरकार को उपलब्ध कराए गए थे. चिकित्सालय अध्यक्ष नवरत्न कोठारी की ओर से मुख्यमंत्री कोविड-19 राहत कोष में 11 लाख रुपए की सहयोग राशि प्रदान की गई थी.


चिकित्सालय की सहयोगी संस्था कैंसर केयर की अध्यक्षा अनिला कोठारी ने बताया कि कोविड के दौरान 70 हजार से अधिक व्यक्तियों को भोजन, कच्ची बस्तियों में सूखा राशन व जरुरत की सामग्री तथा बेजुबां पशु-पक्षियों को दाना व चारा खिलाने का कार्य भी किया जा रहा है. गत 23 वर्षों से सेवारत भगवान महावीर कैंसर अस्पताल में अब तक पौने दो लाख से अधिक कैंसर रोगियों को उपचार सेवाएं प्रदान की जा चुकी है. 


चिकित्सालय निदेशक मेजर जनरल एस सी पारीक ने बताया कि कैंसर अस्पताल होने के बाद भी इस अस्पताल में 40 बैड का कोविड वार्ड स्थापित कर संक्रमितों को उपचार सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है.


ये भी पढ़ें-Rajasthan में अभी ऑनलाइन ही होगी पढ़ाई, डोटासरा ने बताया कब तक बंद रहेंगे स्कूल