Jaipur News: भजनलाल सरकार के एक साल के कार्यकाल को 'एक वर्ष परिणाम उत्कर्ष' के रूप में मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 दिसम्बर को राज्य स्तरीय समारोह में ERCP शिलान्यास के साथ राजस्थान को कई सौगात देंगे. कार्यक्रम संयोजक और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को आधुनिक भागीरथ के रूप में याद करने की बात कही. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राठौड़ ने दावा किया कि सरकार ने एक साल में कई एतिहासिक काम किए हैं. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस बुलाई गई. इस दौरान राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि दादिया में 17 दिसंबर को होने वाली प्रधानमंत्री मोदी की सभा अब तक जयपुर में जितनी भी सभाएं और सम्मेलन हुए हैं, उन सब का रिकॉर्ड तोड़ेगी. 


यह भी पढ़ेंः Dungarpur News: पहले तलाक, फिर लिव इन में रहते हुए चलाया चक्कर, प्रेमी ने किया मर्डर


प्रदेश के 52 हजार बूथ से पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता
विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन करने जयपुर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री की मौजूदगी में एकीकृत PKC योजना का शिलान्यास किया जाएगा. योजना के लिए 54000 करोड़ की स्वीकृति जारी हो चुकी है. प्रदेश में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को आधुनिक भागीरथी के नाम से जाना जाएगा. राजस्थान बदलता हुआ है और देश के राज्यों में राजस्थान में विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा हो जाएगा. राठौड़ ने कहा कि राजस्थान हिंदुस्तान की आर्थिक व्यवस्था में बड़ी भागीदारी निभाएगा. राजस्थान विद्युत की दृष्टि से आत्मनिर्भर बनेगा, सोलर के अलग-अलग एमओयू हुए हैं. 


हर वर्ग के लिए कार्य किया गया सरकार में... 
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा राजस्थान सरकार में पिछले 1 साल में हर वर्ग के लिए कार्य किया. किसान युवा महिला और श्रमिकों के लिए सम्मेलन आयोजित किया जा रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने देश में इन चार जातियां का ही जिक्र किया है, इस आधार पर काम किए गए हैं. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा इन 4 जातियों के कल्याण के लिए अलग-अलग योजनाएं ला रहे हैं. 17 दिसंबर को दादिया में राजस्थान के लोगों का महासंगम होगा. 


यह भी पढ़ेंः Alwar News: सास-ससुर और दादी ने पकड़े बहू के हाथ, पति ने जबरदस्ती दिया जहर


दिसंबर 2023 में मौसम की करवट के साथ राजस्थान की सत्ता और सियासत ने भी करवट बदल ली थी. दिसंबर का महीना कई मायनों में सियासी हलचल के लिए खास रहा और फिर राजस्थान में मुखिया के तौर पर भजनलाल शर्मा को कमान सौंपी गई. 15 दिसंबर को शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का विजन प्रदेश में देखने को मिला, फिर चाहे पूर्वी राजस्थान में ईआरसीपी समझौते की बात हो या फिर शेखावाटी अंचल को पेयजल की सौगात देने वाली यमुना जल समझौते की बात की जाए. यहां तक कि महंगाई से गरीब वर्ग को राहत देने के लिए सिलेंडर संकल्प पत्र के वादे के अनुरूप 450 रुपये में किया, साथ ही पेट्रोल - डीजल पर वैट कम करके राहत की लाइन को आगे बढ़ाया. इसी लिए बीजेपी ने इस एक साल के कार्यकाल को लेकर कह रहे हैं आम और खास तक पहुंचने की कोशिश.


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बताया कि एक साल पहले बनी भजन लाल सरकार प्रदेश की जनता को सौगात देने के साथ साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक और बड़ी पहल की सरकार के लिए नासूर बन चुके पेपर लीक करने वाले गिरोह पर एक्शन लिया. कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए पेपर लीक के अपराधियों को सलाखों के पीछे तो पहुंचाया ही, साथ ही एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का भी गठन किया गया ताकि प्रदेश के युवाओं में फिर से सरकार के प्रति भरोसा पैदा किया जा सकें और पारदर्शी तरीके से प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित हो सके. 


इसके साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं के सरलीकरण की दिशा में सरकार कदम बढ़ाते हुए सरकार ने सरकारी भर्तियों के लिए पहली बार समयबद्ध कलेंडर जारी किया. इसके साथ बालिका शिक्षा को बढ़ाने देने के लिए लाडो प्रोत्साहन योजना के जरिये प्रदेश में।जन्म लेने वाली बच्चियों के लिए एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता लागू की. 


यहां तक पीएम किसान निधि को वादे के अनुरूप बढ़ाया गया और मीसा बंदियों की फिर से पेंशन शुरू की गई. इसके साथ गरीब परिवारों के लिए 450 रुपए में घरेलू सिलेंडर के साथ प्रेटोल-डीजल में वेट कम महंगाई से राहत देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया. इसके साथ ही बिजली संकट की समस्या को सुलझाने के लिए ऊर्जा के क्षेत्र में राजस्थान को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कवायद शुरू की. सीएम भजन लाल ने दावा किया 2027 में राजस्थान बिजली लेने वाला नहीं बल्कि देने वाला प्रदेश बनेगा.


पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि भजन लाल सरकार एक वर्ष में राजस्थान की तकदीर बदलने में जुटी रही है. विकास की तरफ कदम बढ़ा रही है. राइजिंग का समिट शुरू 35 लाख करोड़ के एमओयू हुए, जो जल्द धरती पर उतरते हुए दिखाई देंगे. राठौड़ ने कहा कि भाजपा की यह वह सरकार है जो कहती है, वह करती है. संकल्प पत्र के 65 फीसदी विवादों को पूरा कर दिया गया है. युवाओं के रोजगार के अवसर इस सरकार में देखने को मिल रहे हैं, राठौड़ ने कहा कि भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान अग्रणी राज्यों में शामिल होने के लिए आगे बढ़ रहा है, विकसित देश की कल्पना में राजस्थान सबसे आगे रहने वाला है.