Bhajanlal sharma : राजस्थान का सीएम चुने जाने के बाद भजन लाल शर्मा ने आराध्य गोविन्द देवजी के दर्शन किए. इस दौरान उनका परिवार भी मौजूद रहा.  गोविन्द देवजी की पूजा-अर्चना के बाद शर्मा अपने आवास के लिए रवाना हो गए. बता दें, कि बीजेपी ने 3 दिसंबर को राजस्थान में बहुमत मिलने के बाद मंगलवार को विधायक दल के नेता के तौर पर भजन लाल शर्मा के नाम पर मुहर लगाई. इसी के साथ दीया कुमार और प्रेमचंद बैरवा को डिप्टी सीएम भी बनाया गया. बता दें, कि 15 दिसंबर को भजन लाल शर्मा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


सीएम घोषित होने के बाद पहली बार क्या बोले शर्मा 


भजनलाल शर्मा ( Bhajanlal sharma ) को राजस्थान के मुख्यमंत्री (CM of Rajasthan) के रूप में चुना गया. उनके नाम पर मुहर लगने के बाद भजनलाल शर्मा ने भाजपा मुख्यालय में पार्टी के लोगों का और जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मैं गांव का किसान का बेटा हूं और मुझे ये मौका दिया है. मैं निश्चित रूप से सबका धन्यवाद करता हूं. 


कौन हैं भजन लाल शर्मा


भजनलाल शर्मा RSS यानी संघ पृष्ठभूमि से आते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो वह भरतपुर के रहने वाले हैं. फिलहाल वे प्रदेश महामंत्री के पद पर भी थे. भजन लाल शर्मा संगठन में काम करने वाले शख्स के रूप में पहचान रखते हैं और ब्राह्मण समुदाय से आते हैं. लंबे समय से ये अटकलें थी कि नए सीएम को ब्राह्मण जाति से ही रखा जा सकता है. संगनेर से भजन लाल शर्मा को बीजेपी ने टिकट दिया था और भजन लाल ने पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से उन्हें हराया है. इसी के साथ दीया कुमार और प्रेमचंद बैरवा को डिप्टी सीएम बनाया गया है.