Jaipur: श्रीश्याम गौ वात्सल्य धाम सांझरिया में भूमि पूजन समारोह आयोजित हुआ. राजधानी जयपुर के अजमेर रोड स्थित सांझरिया गांव में श्रीश्याम युवा संघ परिवार बड़के बालाजी के तत्वावधान में श्रीश्याम हरि गौ वात्सल्य धाम का भूमि पूजन किया गया. हाथोज धाम श्रीश्री 1008 आचार्य महामंडलेश्वर बाल मुकन्दाचार्य महाराज के सानिध्य में निर्जला एकादशी पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ श्याम मंदिर का भूमि पूजन किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान बड़ी संख्या में श्याम भक्त और स्थानीय ग्रामीण साथ ही मंदिर निर्माण में सहयोगी भामाशाह भी शामिल हुए. हाथोज धाम महाराज के हाथों से भामाशाहों का गौ माता की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया. श्रीश्याम युवा संघ परिवार के अध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा, श्रीश्याम कथावाचक कुमार गिर्राजशरण ने बताया कि जयपुर में पहली बार बाबा श्याम का भव्य मंदिर निर्माण गौ सेवार्थ किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें- प्रधान पति व पटवारी के बीच अभद्रता का ऑडियो वायरल, धरने पर बैठे पटवारी


इस निर्माण में भारतवर्ष और जयपुर के सभी समाजसेवी संस्था,भामाशाह सहित स्थानीय सहयोगियों से श्याम मंदिर का निर्माण किया जाएगा. गौरीशंकर शर्मा ने बताया श्री श्याम हरि गौ वात्सल्य धाम में बाबा श्याम के चमत्कारी शीश को विराजमान करवाया जाएगा.शीश सम्पूर्ण भारतवर्ष की यात्रा पूरी कर पुन: निजधाम खाटूश्याम पहुंचा है.


आगामी 26 जून को अखिल भारतवर्षीय श्रीश्याम अराधना अखंड ज्योत यात्रा के तत्वावधान में श्रीश्याम के इस चमत्कारी शीश को चारोधाम गंगोत्री,यमनोत्री,केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा के बाद सांझरिया गौशाला स्थित श्रीश्याम हरि गौ वात्सल्य धाम में पूर्ण विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा करवाया जाएगा.


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें