Gold-Silver Price Today: क्रिसमस के माहौल में बाजार, सोना और चांदी कीमतों में बड़ी गिरावट
अंतराष्ट्रीय और घरेलू बाजार में आज सोना और चांदी कीमतों में बड़ी गिरावट रही. चालु कारोबारी सप्ताह में पहली बार कीमतों में गिरावट देखी गई. सोना कीमतों में 300 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी कीमतों में 800 रुपए प्रति किलो का मंदा देखा गया.
Jaipur: अंतराष्ट्रीय और घरेलू बाजार में आज सोना और चांदी कीमतों में बड़ी गिरावट रही. चालु कारोबारी सप्ताह में पहली बार कीमतों में गिरावट देखी गई. सोना कीमतों में 300 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी कीमतों में 800 रुपए प्रति किलो का मंदा देखा गया. क्रिसमस के अवकाश का असर बाजार पर देखा जा रहा है.
कोरोना (Coronavirus) के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के दुनियाभर में असर और निवेशकों की दूरी के चलते अंतराष्ट्रीय बाजार में गिरावट है. वहीं घरेलू बाजार में गिरावट की वजह वैवाहिक सीजन में मलमास लगने के चलते गिरावट है.
जयपुर सर्राफा कमेटी (Jaipur Sarafa Committee) की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना कीमतों में 3200 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट रही. सोना 24 कैरेट 49,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं सोना जेवराती 47,100 रुपए, सोना 18 कैरेट 39,000 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 31,000 रुपये प्रति दस ग्राम रहा.
चांदी कीमतों में 800 रुपए प्रति किलो की बड़ी गिरावट देखने को मिली. जयपुर में आज चांदी रिफाइन 62,100 रुपए प्रति किलो रही. औद्योगिक मांग कमजोर पड़ने और विदेशों में क्रिसमस के अवकाश के माहौल ने मांग में कमी की है. नए ऑर्डर भी अब क्रिसमस के बाद मिलने की संभावना है.