BJP विधायक दल की हुई बैठक, REET को लेकर बनाई सरकार को घेरने की ये रणनीति
Big Update: राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र (Vidhan Sabha Budget Session) आज भी भाजपा विधायक ने रीट परीक्षा अनियमितता की सीबीआई से जांच (CBI probe in REET) की मांग पुरजोर तरीके से उठाएंगे. विधानसभा चुनाव पक्ष लॉबी में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में यह तय किया गया
Jaipur: राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र (Vidhan Sabha Budget Session) आज भी भाजपा विधायक ने रीट परीक्षा अनियमितता की सीबीआई से जांच (CBI probe in REET) की मांग पुरजोर तरीके से उठाएंगे. विधानसभा चुनाव पक्ष लॉबी में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में यह तय किया गया. साथ ही यह भी तय हुआ कि जिन चार भाजपा विधायकों को सत्र के शेष अवधि के लिए निलंबित किया गया है. उन्हें वापस बहाल करने के लिए भी सदन में दबाव बनाया जाएगा.
यह भी पढ़ें- फिर गूंजी REET में सीबीआई जांच की मांग, सांसद CP जोशी ने लोकसभा में उठाया मुद्दा
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया (Gulabchand Kataria On REET) की अध्यक्षता में हुई इस बैठक को कटारिया के साथ ही राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathod) और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने भी संबोधित किया. इस दौरान गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि जब फरवरी में राजीव गांधी स्टडी सर्किल में जिन लोगों को कोऑर्डिनेटर के रूप में नियुक्ति दी गई थी और इनके फोटो भी मुख्यमंत्री और मंत्रियों के साथ मीडिया में प्रकाशित हुए हैं.
अब यदि वही लोग रीट परीक्षा अनियमितता (REET) के मामले में एसओजी द्वारा गिरफ्तार किए गए हैं, तो फिर इन्हें नियुक्ति देने वाले मुख्यमंत्री (Ashok Gehlot) या मंत्री कैसे बच सकते हैं. कटारिया ने कहा कि इस मामले की एसओजी की जांच की अपनी मर्यादा है लेकिन जांच सही तरीके से केवल सीबीआई के जरिए ही हो सकती है जिसको लेकर सड़क से लेकर सदन तक में पुरजोर तरीके से मांग उठाई जाएगी.
15 फरवरी तक जारी रहेगा हंगामा
बताया जा रहा है कि भाजपा के विधायक आगामी 15 फरवरी तक इस मामले में अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे क्योंकि 15 फरवरी को सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस का अंतिम दिन है और इसी दिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot News) का रिप्लाई भी आएगा. ऐसे में भाजपा के विधायक चाहेंगे कि रिप्लाई में ही मुख्यमंत्री रीट परीक्षा अनियमितता (REET Paper Leak Update) की सीबीआई जांच (CBI Probe) को लेकर भाजपा की मांग मानते हुए ऐलान कर दे.