Jaipur: पिंकसिटी की 35 कॉलोनियों को पेयजल के लिए बड़ी राहत मिली है. हरमाड़ा, बडारना की कॉलोनियों तक अब बीसलपुर का पानी आ पाएगा. जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने 28 करोड़ 85 लाख रुपये की लागत से करीब 130 किलोमीटर की पाइप लाइन डालने के साथ ही उच्च जलाशय बनाकर इन कॉलोनियों को राहत देगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई राजस्थान वाटर सप्लाई सीवरेज मैनेजमेंट बोर्ड (आरडब्ल्यूएसएसएमबी) की वित्त समिति की बैठक में इसकी निविदा को मंजूरी दी गई. डॉ. अग्रवाल ने बताया कि शहरी जल योजना के तहत हरमाड़ा और बढ़ारना सहित सीकर रोड क्षेत्र की करीब 30 से 35 कॉलोनियां इस परियोजना से लाभांवित होंगी.


यह भी पढ़ें- गोविंद सिंह डोटासरा वीडियो ट्वीट के जरिए क्या कहना चाहते है ? क्या समझा सीकर प्रशासन ?


उल्लेखनीय है कि 1966 में बनी हरमाड़ा योजना के तहत इस क्षेत्र के गांवों को पानी मिल रहा था. वर्ष 2015 में यह क्षेत्र शहरी जल प्रदाय योजना के अंतर्गत आ गया और इसके बाद 2016 से यहां बीसलपुर का पानी तो आ गया लेकिन पर्याप्त पाइप लाइन बिछी हुई नहीं होने के कारण ज्यादातर कॉलोनियों में बीसलपुर का पानी नहीं पहुंच पा रहा है. इस योजना में बढ़ारना मोक्षधाम क्षेत्र और रीको परिसर में उच्च जलाशय बनेंगे. साथ ही, मनसा माता मंदिर के पास स्वच्छ जलाशय बनेगा और क्षेत्र में 130 किलोमीटर लंबी पाइप लाइनें डाली जाएंगी, जो करीब 30-35 कॉलोनियों में रहने वाले 55 हजार लोगों का गला बीसलपुर के मीठे पानी से तर करेंगी.


नई पेयजल योजनाएं जुडे़ंगी स्काडा सिस्टम से
जयपुर शहर की नई पेयजल योजनाएं मुख्य स्काडा सिस्टम से जोड़ी जाएंगी. इसके लिए 2 करोड़ 17 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी गई है. इसमें आमेर पेयजल योजना, पृथ्वीराज नगर, जामडोली, जगतपुरा और खोनागोरियान पेयजल योजनाएं जयपुर के मुख्य स्काडा सिस्टम से जोड़ी जाएंगी. इससे पानी के प्रेशर और फ्लो की मॉनिटरिंग के साथ ही ऑडिट करने में भी आसानी होगी. इन सभी पेयजल योजनाओं का डाटा सेंट्रल मॉनिटरिंग सिस्टम पर उपलब्ध होगा.


यह भी पढे़ं- बला की खूबसूरत हैं IAS टीना डाबी के पहले पति आमिर की नई बीवी, फोटोज देख जल रहीं लड़कियां


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.