सदन में CM Gehlot का बड़ा बयान, रीट BJP के कार्यकाल में हुई, हमारी सरकार ने एक्शन लिया
गुरुवार को सदन में बजट बहस के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रीट परीक्षा को लेकर बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. अशोक गहलोत ने कहा कि कि रीट परीक्षा में धांधली बीजेपी के कार्यकाल में हुई है. लेकिन हमारी सरकार ने इस पर बड़ा एक्शन लिया. हमने तत्काल परीक्षा को निरस्त कर दिया और कड़ा कानून बनाने जा रहे हैं.
Jaipur: राजस्थान में रीट पेपर लीक को लेकर सरकार और विपक्ष आमने सामने है. राज्य सरकार ने रीट लेवल-2 की परीक्षा रद्द कर दी है, लेकिन बीजेपी सीबीआई जांच कराने की मांग पर अड़ी हुई है.
वहीं, गुरुवार को सदन में बजट बहस के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रीट परीक्षा को लेकर बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. अशोक गहलोत ने कहा कि कि रीट परीक्षा में धांधली बीजेपी के कार्यकाल में हुई है. लेकिन हमारी सरकार ने इस पर बड़ा एक्शन लिया. हमने तत्काल परीक्षा को निरस्त कर दिया और कड़ा कानून बनाने जा रहे हैं.
यह भी पढे़ं- Jaipur: डेयरी संघ की भर्ती में अनियमितता पर राजस्थान हाईकोर्ट ने मांगा जवाब
बता दें कि प्रदेश में रीट पेपर लीक (REET Paper leak) धांधली में मच रहे बवाल के बाद सीएम अशोक गहलोत ने रीट लेवल-2 की परीक्षा (REET level 2 exam) को निरस्त कर दिया. सीएम गहलोत ने ऐलान किया कि अब रीट लेवल-2 की परीक्षा नए सिरे से आयोजित की जाएगी. अब दोनों लेवल को मिलाकर 62 हजार पदों पर भर्ती होगी.
गौरतलब है कि रीट परीक्षा में पेपर लीक को लेकर एसओजी की जांच में आए दिन परत-दर परत साजिश और उससे जुड़े लोग सामने आए हैं. पूरे मामले में करोड़ों का खेल सामने आया है. इस मुद्दे को लेकर भाजपा ने प्रदेश भर में आंदोलन छेड़ रखा है.