Jaipur Greator Mayor Election : ग्रेटर नगर निगम महापौर उप चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से भी प्रत्याशी उतारा जाएगा. इसकी घोषणा आज या कल सुबह की जा सकती है. कांग्रेस में प्रत्याशी उतारने को लेकर पीसीसी में कांग्रेस पार्षदों की बैठक आयोजित हुई. जिसमें मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, सीताराम अग्रवाल ने पार्षदों के साथ चर्चा की. इस दौरान सभी पार्षदों ने पार्टी के साथ रहने की बात कही. पार्षदों की ओर से कहा गया कि जो कांग्रेस पार्टी उम्मीदवार तय करेगी. उसके साथ सभी पार्षद मौजूद रहेंगे. बैठक के बाद खाचरियावास ने कहा कि हमारे पास हालांकि नंबर गेम कम हैं, लेकिन हम प्रत्याशी उतारेंगे. कई भाजपा के पार्षदों से भी बात हुई है. हम उनके काम भी करवाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नगर निगम ग्रेटर में ये है पार्षदों का गणित


2020 150 और वर्तमान में 146 पार्षदों की संख्या
पार्टी------------2020------------वर्तमान (2022)
भाजपा------------88---------------85
कांग्रेस------------49----------------49
निर्दलीय-----------13----------------12


भाजपा और भाजपा समर्थित पार्षदों की संख्या कुल-93


कांग्रेस और कांग्रेस समर्थित पार्षदों की संख्या-53


4पार्षदों को बर्खासत करने के बाद आंकडा 150 से घटकर 146


गौरतलब है कि, ग्रेटर नगर निगम में मेयर चुनाव को लेकर सियासी घमासान बढ़ता जा रहा है. भाजपा ने अपने पार्षदों की जयपुर से करीब 30 किलोमीटर एक होटल में बाडाबंदी कर दी हैं. जयपुर ग्रेटर नगर निगम में भाजपा का बहुमत है लेकिन कांग्रेस भाजपा की फूट का फायदा उठाएगी. कांग्रेस को मेयर बनाने के लिए भाजपा के गढ़ में सेंधमारी करनी पडेगी, जो इतना आसान नहीं दिख रहा है क्योंकि जयपुर ग्रेटर नगर निगम में कांग्रेस के पास बहुमत नहीं है और BJP की तुलना में बहुत बड़ा गैप है. बड़ा उलटफेर नहीं हुआ तो BJP का मेयर बनना तय माना जा रहा है.


यह भी पढे़ं- 


हनुमान बेनीवाल के लिए गांव-गांव जाकर वोट मांग रही किन्नर सुशीला, वीडियो वायरल


अलवर: लड़के के ताऊ ने मांगे 11 लाख और 11 सोने की अंगूठी, दुल्हन बोली- तू जा रे