बड़ा सस्पेंस! गुर्जरों के साथ चल रही बैठक से अचानक निकल कर गहलोत के पास पहुंचें चांदना
Meeting with Gujjars : गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति की सरकार के साथ जारी वार्ता में बड़ा सस्पेंस बना हुआ है. गुर्जरों के साथ चल रही बैठक से अचानक निकल कर अशोक चांदना मुख्यमंत्री असोक गहलोत के पास पहुंचें.
Meeting with Gujjars : गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति की आज सरकार के साथ दूसरे दौर की वार्ता चल रहीं है. कल पहले दौर की वार्ता सचिवालय में हुई थी. आज दूसरे दौर की वार्ता विद्युत भवन के गेस्ट हाउस में हो रही है. दोपहर करीब एक डेढ़ बजे यह वार्ता शुरू हुई. करीब चार घंटे से गुर्जर नेताओं की सरकार के मंत्री व आईएएस अधिकारियों से वार्ता हो रहीं है. वार्ता में मंत्री बीडी कल्ला, अशोक चांदना, राजेंद्र यादव, देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष जोगेंद्र अवाना मौजूद है. इसके अलावा आईएएस डॉ समित शर्मा, गृह सचिव आनंद कुमार व आईपीएस राहुल प्रकाश सहित अन्य अधिकारी बैठक में शामिल है. इधर गुर्जर नेता विजय बैंसला सहित अन्य गुर्जर समाज के लोग बैठक में मौजूद है.
शाम करीब पांच बजे बैठक से निकलकर मंत्री अशोक चांदना सीएमआर के लिए रवाना हुए. चांदना मुख्यमंत्री से मिलने के लिए रवाना हुए. इससे पहले चांदना ने कहा कि वार्ता चल रहीं है. उम्मीद है कि वार्ता सफल होगी. इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए गुर्जर नेता विजय बैंसला ने कहा कि अभी वार्ता जारी है. आगे क्या होगा, इसका मालूम नहीं है. अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है.
गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति से जुड़े नेताओं ने भर्तियों में एमबीसी आरक्षण के लंबित केस, गुर्जर आंदोलन से जुड़े मुकदमे वापस लेने, एमबीबीएस में फीस कम और 2020 में हुए समझौते की पालना करने की मांग की. इन मांगों पर चर्चा हो रही है. इनमें रीट भर्ती, फीस, देवनारायण योजना से जुड़े मुद्दे शामिल हैं.