Rajasthan, Praveen Gupta: राजस्थान से एक बड़ी खबर है, आपको बता दें कि चीफ इलेक्शन ऑफिसर प्रवीण गुप्ता की तबियत नासाज होने के बाद हड़कंप मच गया है. खाने की नली में कुछ फंसने के चलते प्रवीण गुप्ता की तबियत बिगड़ गई है.जिसके बाद 108 एम्बुलेंस से एसएमएस अस्पताल ले जाया गया.यहां वो बेहोशी की हालत में पहुंचे हैं. लेकिन इलाज के बाद उनकी हेल्थ में काफी सुधार है. चिंता की कोई बात नहीं है. 


ECG की जांच रिपोर्ट आई है नॉर्मल




COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चिकित्सकों ने शुरुआत में हार्ट अटैक की आशंका के चलते ECG कराई है . लेकिन चिकित्सकों के मुताबिक ECG की जांच रिपोर्ट नॉर्मल आई है.ऐसे में उनको फिलहाल निगरानी के लिए मेडिकल ICU में भर्ती कराया गया है.लेकिन अच्छी बात ये है कि डॉक्टर्स ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है.


 फोन पर बात कर रहे थे


जानकारों कि मानें तो राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता खाना खाने के दौरान फोन पर बात कर रहे थे, इसके बाद इनको उल्टी हो गई. जिसको लेकर उनके परिवार वाले चिंतित हो गए.यह खबर सुनते ही हड़कंप मच गया. हालांकि अब सबकुछ अच्छा है. चिंता की कोई बात नहीं है.


ये भी पढ़ें- राजस्थान में रिवाज बदला तो जेडीए के प्रोजेक्ट को लग जाएंगे पंख,यदि राज बदल तो फिर क्या?