CGL exam 2022: सीजीएल परीक्षा को लेकर बड़ी खुशखबरी, पदों की संख्या में हुआ इजाफा, अब भरे जाएंगे 37,409 पद
CGL exam 2022: सीजीएल परीक्षा से जुड़े उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है, आपको बता दें कि अब कर्मचारी चयन आयोग ने एक अधिसूचना जारी करते हुए पदों की संख्या में बढ़ोतरी की है, अब इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 37,409 पदों को भरा जाएगा.
CGL exam 2022: कर्मचारी चयन आयोग ने सीजीएल परीक्षा 2022 से जुड़ा बड़ा अपडेट साझा किया है, आपको बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग ने सीजीएल के पदों पर बंपर बढ़ोतरी की है, इस बढ़ोतरी से सीजीएल के उम्मीदवारों में खुशी की लहर दौड़ गई है. क्योंकि अब और भी अधिक लोगों को कर्मचारी चयन आयोग के साथ मिलकर काम करने का अवसर मिलेगा.
एसएससी ने सीजीएल परीक्षा 2022 को लेकर पहले भी अपडेट साझा किया था. अब आयोग ने 7 फरवरी को नोटिस जारी कर बताया कि सीजीएल भर्ती परीक्षा 2022 के माध्यम से अब 37,409 पद भरे जाएंगे. जबकि जब भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया था, उस समय 20000 पदों को भरने की जानकारी दी गई थी. अब विभाग ने इन पदों पर 17000 पद और एड कर दिए हैं. लेकिन सबसे खास बात यह है कि इसमे सबसे ज्यादा पद डाक विभाग के हैं, जिसके तहत डाक विभाग में पोस्टिंग असिस्टेंट और सॉर्टिंग असिस्टेंट के 19,676 पद भरे जाएंगे.
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर कौशल परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन (DV) के लिए योग्य उम्मीदवारों की सूची देख सकते हैं. इससे पहले कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी सीजीएल टीयर 1 उत्तर कुंजी 2022 आपत्ति सुविधा को बंद कर दिया गया. उम्मीदवार एसएससी सीजीएल 2022 आंसर की के खिलाफ ssc.nic.in पर चुनौती या आपत्ति दर्ज करा सकते थे.
इससे पहले कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (एसएससी सीजीएल) 2021 टियर 3 परीक्षा के नतीजे 20 दिसंबर को घोषित कर दिए थे.
कर्मचारी चयन आयोग ने एक अधिसूचना जारी करते हुए एसएससी सीजीएल 2022 टियर 2 की तिथियों की घोषणा कर दी है. एसएससी सीजीएल 2022 टियर 2 परीक्षा 02 मार्च 2023 से 07 मार्च 2023 तक आयोजित की जाएगी.
आयोग की ओर से जारी नई वैकेंसी ब्रेकअप में इसमें 17,000 और पद जोड़ते हुए कुल 37,409 पद भरने की घोषणा की गई है. इनमें सबसे ज्यादा पद डाक विभाग के हैं. यहां डाक विभाग में पोस्टिंग असिस्टेंट और सॉर्टिंग असिस्टेंट के 19,676 पद भरे जाएंगे.
टियर 2 परीक्षा 27 मार्च को होगी
एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा का आयोजन आयोग की ओर से 1 से 13 दिसंबर तक कराया गया था. इसके बाद अब टियर 2 परीक्षा 2 से 7 मार्च तक आयोजित की जाएगी. वहीं, टियर 1 परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार अब भी उम्मीदवारों के लिए बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- Anganwadi Sahayika Bharti 2023: आंगनबाड़ी सहायिका के 53000 पदों पर बंपर वैकेंसी, आठवीं पास भी कर सकते हैं आवेदन