Biparjoy Cyclone Ashok Gehlot : राजस्थान में अति प्रचंड चक्रवाती तूफान विप्र जॉय पर ने दस्तक दे दी है. बाड़मेर और जालौर के कई इलाकों में बेहद तेज गति की हवा के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया है. वहीं उससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अति प्रचंड चक्रवाती तूफान को लेकर प्रदेश वासियों से सतर्क रहने की अपील की है और साथ ही 8 सुझाव भी दिए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विभाग से प्राप्त चेतावनी के अनुसार 16-17 जून, 2023 को राजस्थान में तेज वर्षा के साथ आंधी-तूफान की अत्यधिक सम्भावना है। अतः इस


सीएम गहलोत ने 16-17 जून की अवधि के दौरान राजस्थानवासियों से अनुरोध किया है कि 
 
■ तेज हवा व मेघ गर्जन के दौरान घरों या सुरक्षित स्थानों पर रहें


■ तेज हवा, बारिश व बिजली चमकने के समय पेड़ों के नीचे एवं


■ मकानों में शरण लेने से बचें तथा कच्ची दीवार के पास खड़े न हों


■ तेज अंधड़ के दौरान बिजली के तारों के टूटने एवं खम्भों के गिरने की आशंका रहती है, अतः सावधानी रखें


■ बिजली के तारों के नीचे एवं खम्भों के पास वाहन खड़ा न करें पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखें


■ विद्युत खम्भों, तारों व ट्रांसफार्मर आदि से पर्याप्त दूरी बनाये रखें


■ पानी के तेज बहाव में वाहन न उतारें


■ किसी भी प्रकार की पर्यटन एवं एडवेंचर गतिविधियों में शामिल ना हों


 गौरतलब है कि राजस्थान में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. हालांकि शुक्रवार देर रात तक चक्रवाती तूफान का असर कमजोर पड़ सकता है. हवा की स्पीड कम होकर 35 से 40 घंटे प्रति घंटे किलोमीटर चलने का अनुमान है. वहीं इसे लेकर प्रशासन भी पूरे अलर्ट पर है.


तूफान के चलते जहां बाड़मेर के निचले इलाकों में पानी भर गया है, तो वहीं कई जगह पेड़ और पोल गिर गए, वहीं जोधपुर में स्कूल बंद कर दिए गए. जोधपुर कलेक्टर ने 16 और 17 जून को जोधपुर के सभी शैक्षणिक संस्था, कोचिंग सेंटर पर्यटन स्थल और समर कैंप को बंद रखने के निर्देश दिए हैं, वहीं तूफान 12 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से लगाता आगे बढ़ रहा है.


17 जून को इन जिलों में अलर्ट


17 जून को बीकानेर, चूरू, जालौर, पाली, राजसमंद, भीलवाड़ा, सिरोही, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा,, प्रतापगढ़, नागौर, जयपुर, पाली, अजमेर, सवाई माधोपुर, करौली, अलवर, दौसा में बारिश होने के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान है.


यह भी पढ़ेंः 


शांति ही शांति! 50 सालों के बाद दंगों में आई कमी, भारत में शुरू हुआ सुख शांति का दौर


Weather Update राजस्थान में बिपजॉय का बढ़ता खतरा, आठ जिलों में रेड,ओरेंज और येलो अलर्ट जारी