Bizzare Marriage Tradition: हमने भारत में शादी में निभाई जाने वाले कई अनोखी और विचित्री रस्मों-रिवाजों के बारे में सुना है. उन्हीं परंपराओं में एक अनोखे रिवाज में शादी में दूल्हे को दहेज के नाम पर जहरीले सांप दिए जाते हैं. यह पढ़कर आपका इस पर विश्वास करना मुश्किल हो रहा होगा, लेकिन यह एक परंपरा है. यह परंपरा भारत के राज्य मध्य प्रदेश में निभाई जाती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैसे तो हमारे कानून में दहेज को एक अपराध माना जाता है, लेकिन आज भी हमारे समाज में इस निभाया जाता है. भारत में बेटी को शादी में दहेज के नाम पर घर का सारा सामान दिया जाता है, लेकिन आज हम आपको भारत की एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां दहेज में दूल्हे राजा और उसके परिवार को सांप दिए जाते हैं. 


सदियों से दहेज में दिए जाते हैं सांप 
भारत के राज्य मध्य प्रदेश में शादी में अपनी बेटी को घर का सामान और तोहफे न देकर जहरीले सांप दिए जाते हैं. यह वहां का एक रिवाज है. मध्य प्रदेश के गौरिया समाज में अपनी बेटी को दहेज में जहरीले सांप दिए जाते है और यह लोग सदियों से यह प्रथा निभा रहे हैं. 


जवाई को दिए जाते है 21 जहरीले सांप 
मध्य प्रदेश में रहने वाले गौरिया समाज में दहेज के नाम पर अपने जवाई को 21 जहरीले सांप दिए जाते हैं. यहां के लोग लड़की को रिश्ता पक्का करने के बाद से ही सांप पकड़ना शुरू कर देते हैं, वे इसके लिए जहरीले सांप खोजते हैं. 


सांप देने से बेटी के जीवन में आती है खुशहाली
यहां के लोगों का कहना है कि अपनी बेटी को सांप देने से उसके ससुराल और जीवन में खुशहाली आती है और पति-पत्नी का रिश्ता मजबूत होता हैं. यहां के लोग दहेज में अपने दामाद को गेंहुअन प्रजाति के जहरीले सांप देते हैं. 


जहरीले सांपों का खेल 
यहां के लोगों का कहना है कि उनका दामाद दहेज में मिल सांपों से पैसा कमा सकता है. बता दें कि मध्य प्रदेश में रहने वाले गौरिया समाज के लोग अपने घरों में सांप रखते हैं और उनके बच्चे इन जहरीले सांपों को जगह-जगह खेल दिखाते हैं. 


यह भी पढ़ेंः यहां एक लड़की ही होती है घर में सभी भाइयों की बीवी, इस तरह बांटा जाता है वक्त