Rajendra Rathore : राजस्थान में चुनावी साल में अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ भाजपा ने कमर कस ली है. भाजपा ने लचर कानून व्यवस्था, जंगलराज, बढ़ते अपराध और संस्थागत भ्रष्टाचार के खिलाफ सचिवालय घेराव किया. इस नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का सभा स्थल पर सम्बोधित करते हुए कहा कि आज सेना सचिवालय का दरवाजा खटखटाने जा रही है. योजना भवन से करोड़ो की राशि मिलने पर कहा कि एक छोटे से कर्मचारी को गिरफ्तार करते हो और बड़ी मछली को छोड़ देते हो. राठौर ने चेतावनी देते हुए कहा कि गहलोत साहब ये सिर्फ एक ट्रेलर है पिक्चर बाकि है.


पैसे मिले तो कार्रवाई क्यों नहीं


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राठौड़ ने डिज़ाइन बॉक्स का नाम लेते हुए कहा कि डिजाइन बॉक्स ने 370 करोड़ का ठेका लिया है. उस एजेंसी के कहने पर ही गहलोत साब बयान दे रहे हैं. वहीं रमिला खड़िया मामले पर राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि रमिला खड़िया की डिक्की में पैसे थे, तो कार्रवाई क्यों नहीं की? राठौड़ ने कहा कि अपराध की छिपाने वाला भी अपराधी ही होता है.  


फिर गूंजा नाथी का बाड़ा


वहीं पेपर लीक और REET के मसले पर राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि अब नाथी के बाड़े तक ईडी पहुंच गई है. इनके चेहरे से नकाब खींचना चाहिए. इसके लिए हमारे सैनिकों तैयार हो जाओ. राजेन्द्र राठौड़ ने नारे लगवाए कि रीट का पेपर कहां मिलेगा, नाथी तेरे बाड़े में " राठौड़ ने आगे कहा कि जो सरकार आरपीएससी के बाबूलाल कटारा को गिरफ्तार करती है.
और बिल्ली को दूध की रखवाली दे देती है.  


सरकार रिपीट नहीं, डिलीट होगी


उन्होंने कहा कि यह सरकार रिपीट नहीं बल्कि डिलीट होगी. आने वाले समय में जयपुर में कांग्रेस का कोई विधायक नहीं होगा. दीवारों पर लिखा होगा. कांग्रेस का एक विधायक बताओ और एक लाख रुपए इनाम पाओ. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने सरकार के करिंदों को चेताया और कहा कि कार्यकर्ताओं को रोकने वाले समझ लें. आपने संविधान की शपथ ली है, कांग्रेस का नहीं.


ये भी पढ़ें-


Rajasthan Weather News: राजस्थान में दिखा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट


राजस्थान में यहां लिव इन रिलेशन मान्य, बच्चा होने के बाद भी शादी जरूरी नहीं